Atal Pension Yojana: आज के समय में हम सभी यह जानते हैं कि भविष्य में वित्तीय सुरक्षा कितनी जरूरी है। बढ़ती महंगाई, अनिश्चितता और नौकरी की सुरक्षा के बावजूद, हर व्यक्ति के लिए यह आवश्यक है कि वह अपने भविष्य के लिए कुछ संचित करें।
इसी को मद्देनजर रखते हुए भारत सरकार द्वारा शुरू की गई अटल पेंशन योजना (APY) एक ऐसी सामाजिक सुरक्षा योजना है, जो विशेष रूप से असंगठित क्षेत्र के कामगारों, जैसे घरेलू सहायकों, डिलीवरी कर्मचारियों, माली आदि के लिए डिज़ाइन की गई है।
बता दें कि सरकार की इस अहम सामाजिक सुरक्षा योजना अटल पेंशन योजना (APY) को देशभर में जबरदस्त फिडबैक मिल रहा है। साल 2015 में शुरू हुई इस योजना से लगभग 8 करोड़ से अधिक लोग जुड़ चुके हैं। मौजूदा फाइनेंशियल ईयर में 39 लाख नए लोगों इस योजना में अपना आवेदन करवाया है।
Atal Pension Yojana: किसके लिए है यह योजना?
Atal Pension Yojana योजना खासतौर पर उन लोगों के लिए है जो असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं, जैसे खेत मजदूर, छोटे दुकानदार, रेहड़ी वाले, घरेलू कामगार आदि। इसका मकसद है कि बुढ़ापे में उन्हें एक स्थायी आमदनी मिल सके, जिससे उनकी आर्थिक जरूरतें पूरी हो सकें।
इस योजना का फायदा 60 की उम्र के बाद हर महीने मिलेगी पेंशन इस स्कीम के तहत, जब कोई व्यक्ति 60 वर्ष की उम्र पूरी करता है, तो उसे ₹1000 से लेकर ₹5000 तक की मासिक पेंशन मिलती है।
यह राशि इस बात पर निर्भर करती है कि आपने किस उम्र में योजना में जुड़कर कितनी राशि का नियमित योगदान किया है।
कौन जुड़ सकता है Atal Pension Yojana से?
अटल पेंशन योजना में भारत के वो लोग जुड़ सकते हैं जिनकी उम्र 18 से 40 साल के बीच हो इस योजना के समय में कम से कम 20 साल तक योगदान जरूरी है। ग्राहक अपनी सुविधा के अनुसार मासिक, त्रैमासिक या अर्ध-वार्षिक आधार पर अंशदान कर सकते हैं। इसके अलावा, पेंशन राशि को एक बार प्रति वर्ष (अप्रैल में) बढ़ाने या घटाने का विकल्प भी उपलब्ध है।
अटल पेंशन योजना में निवेश:
जितनी कम उम्र में जुड़ेंगे, उतनी कम राशि देनी होगी उदाहरण के लिए, अगर कोई व्यक्ति 18 साल की उम्र में योजना से जुड़ता है और 5000 रुपए मासिक पेंशन का विकल्प चुनता है, तो उसे हर महीने लगभग 210 रुपए जमा करने होंगे।
रजिस्ट्रेशन की आसान प्रक्रिया
अटल पेंशन योजना से जुड़ने के लिए किसी भी बैंक में जाएं और अटल पेंशन योजना फॉर्म भरें। इसके लिए आपका बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए। मोबाइल नंबर और नॉमिनी की जानकारी दें, हर महीने की राशि अपने आप खाते से कटती रहेगी इसके अलावा प्रीमियम मासिक, त्रैमासिक या छह महीने में भी दिया जा सकता है।
पति-पत्नी दोनों को फायदा इस योजना की खास बात यह है कि अगर सब्सक्राइबर की मृत्यु हो जाती है, तो उसका जीवनसाथी पेंशन पाना जारी रख सकता है। दोनों के नहीं रहने पर योजना में जमा राशि नामांकित व्यक्ति (Nominee) को मिल जाती है।
आयकरदाता नहीं बन सकते हिस्सा
बता दें कि सरकार ने 1 अक्टूबर 2022 से यह नियम लागू किया है कि जो व्यक्ति इनकम टैक्स भरता है, वह अब APY में शामिल नहीं हो सकता। इसका मकसद है कि योजना का फायदा सिर्फ उन लोगों को मिले जिन्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है।
कौन करता है Atal Pension Yojana का संचालन?
इस योजना को PFRDA (पेंशन फंड नियामक एवं विकास प्राधिकरण) द्वारा संचालित किया जाता है। यह संस्था यह तय करती है कि निवेश सुरक्षित हो और पेंशन समय पर मिले। अगर आप असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं और बुढ़ापे की चिंता से फ्री रहना चाहते हैं, तो अटल पेंशन योजना आपके लिए बेहतरीन विकल्प है। यह योजना न सिर्फ आपकी बल्कि आपके परिवार की सुरक्षा भी करती है वो भी बेहद कम निवेश में।
अधिक जानकारी के लिए: अपने बैंक, डाकघर, या PFRDA की आधिकारिक वेबसाइट (www.pfrda.org.in) (www.pfrda.org.in) पर संपर्क करें।
-
Sovereign Gold Bonds: सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड से निवेशकों को मिला बंपर रिटर्न, RBI ने दिया बड़ा अपडेट..!
-
Top 5 ITR Claim Deductions : इन 5 ITR छूटों से घटाएं अपना टैक्स, और करे बड़ी बचत..!
-
SBI Credit Card Rule Changes: SBI क्रेडिट कार्ड यूजर्स को 15 जुलाई के बाद लग सकता है बड़ा झटका, इन नियमों हुआ बड़ा बदलाव..!
-
Post Office Savings Account: जुलाई-सितंबर 2025 में 4% ब्याज दर, बैंकों से ज्यादा फायदा..!
-
Apple iPhone 17 Pro Max: Expected Launch Date, Specifications, and Price in India











