Cashless Treatment Hospitals: देश के हजारों अस्पतालों ने 1 सितंबर 2025 से बजाज आलियांज और केयर हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों की कैशलेस इलाज की सुविधा बंद करने का फैसला किया है। इससे लाखों मरीजों को परेशानी हो सकती है, क्योंकि अब उन्हें अस्पताल का बिल पहले खुद चुकाना होगा और बाद में बीमा कंपनी से क्लेम करना पड़ेगा।
अस्पतालों की संस्था, एसोसिएशन ऑफ हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स इंडिया (AHPI), का कहना है कि इन बीमा कंपनियों ने कई सालों से इलाज की दरें नहीं बढ़ाईं, जबकि अस्पतालों में दवाइयों, जांच और अन्य खर्च लगातार बढ़ रहे हैं। इसके अलावा, ये कंपनियां बिल भुगतान में देरी करती हैं और बार-बार अनावश्यक दस्तावेज मांगती हैं। इससे अस्पतालों को आर्थिक नुकसान हो रहा है और मरीजों को भी परेशानी हो रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अस्पतालों का आरोप है कि बजाज आलियांज ने पुराने अनुबंध की दरों को अपडेट करने से मना कर दिया, जबकि हर दो साल में दरें बढ़ाने का नियम है। इसके साथ ही, ये कंपनियां बिना ठोस कारण बताए मरीजों के दवाइयों, जांच और कमरे के खर्च में कटौती कर रही हैं। इतना ही नहीं, मरीजों के डिस्चार्ज के बाद भी बिल स्वीकृति में देरी होती है, जिससे मरीजों को अस्पताल में ज्यादा समय रुकना पड़ता है।
इस फैसले से उन मरीजों को मुश्किल होगी, जिनके पास इन दो कंपनियों की हेल्थ पॉलिसी है। उन्हें इलाज का खर्च अपनी जेब से देना होगा और फिर बीमा कंपनी से रीइंबर्समेंट के लिए क्लेम करना होगा, जो समय लेने वाली और जटिल प्रक्रिया हो सकती है।
इस मामले पर अभी तक बजाज आलियांज और केयर हेल्थ की ओर से इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। AHPI ने केयर हेल्थ को नोटिस भेजकर बिल भुगतान की समस्याओं पर बातचीत करने को कहा है, लेकिन अगर कोई समाधान नहीं निकला, तो 1 सितंबर से कैशलेस सुविधा पूरी तरह बंद हो जाएगी।
- OLA Electric Mobility को शेयरधारकों की मंजूरी, IPO फंड का नया बंटवारा और समय सीमा बढ़ी
- Adani Group की कंपनियों ने विदेशी बैंकों से जुटाए 2300 करोड़ रुपये : रिपोर्ट
- Credit Card Annual Charge Saving Tips: अगर आप भी क्रेडिट कार्ड के एनुअल चार्जेज से हैं परेशान? तो इसे जीरो करने के लिए अपनाएं ये टिप्स..!
- POMIS: पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम से सुरक्षित निवेश, नियमित आय का भरोसा
- Post Office KVP Scheme: सुरक्षित निवेश चाहिए? पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम आपके पैसे को बना देगी दोगुना!












