PM Suryodaya Yojana 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 जनवरी 2024 को एक योजना की शुरुआत की, जिसका नाम प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना है। सरकार की तरफ अभी अभी हाल ही में एक नाइ योजना की शुरुआत की गई है और इस योजना के तहत अब लोगों का बिजली का बिल बिलकुल नाममात्र का रह जायेगा। इस योजना को लोगों के बिजली का बिल जीरो करने के उद्धेश्य से शुरू किया गया।

कितने रुपए आपको सब्सिडी दी जाएगी?
आप को एक किलोवॉट के ₹18,000 सब्सिडी दी जाएगी। अगर कोई स्पेशल कैटेगरी से है तो उसे एक किलोवॉट के ₹20,000 दिए जाएंगे।
पीएम सूर्योदय योजना के लिए आवेदन कैसे करें (PM Suryodaya Yojana)
- पीएम सूर्योदय योजना के लिए आवेदन करने के लिए आप सभी को पीएम सूर्योदय योजना की ऑफिसियल वेबसाइट https://solarrooftop.gov.in/ पर जाना होगा।
- Pm Suryoday Yojana 2024 अप्लाई फॉर रूफ टॉप सोलर इस पर आपको क्लिक करना है। जैसे ही अप्लाई फॉर रूफ टॉप सोलर पर क्लिक करेंगे तो इस तौर से एक रजिस्ट्रेशन और लॉग इन के लिए पूछा जाएगा।
- सूर्योदय योजना के लिए आवेदन यहाँ पर सबसे पहले हमें रजिस्ट्रेशन करना होगा और उसके बाद में हम ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। सोलर रूफटॉप के लिए कैसे रजिस्ट्रेशन किया जाता है।
- सबसे पहले यहाँ पर अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करेंगे। उसके बाद मैं यहाँ पर। आपके राज्य में कौन सी कंपनी के द्वारा आपको घरेलू बिजली कनेक्शन दिए गए? उन सभी कंपनियों के नाम आजायेंगे उदाहरण के तौर पर हमने राजस्थान सेलेक्ट किया है तो यहाँ पर राजस्थान में तीन कंपनियां तीनों के नाम यहाँ पर आ जाएंगे।
- उसके बाद में जिले का नाम स्लेट करेंगे। अब आपके पास जो बिजली का बिल है उसमें उपभोक्ता खाता संख्या दिया गया है यानी की कौन सी अकाउंट नंबर दिए गए हैं? वो अकाउंट नंबर हमें यहाँ पर टाइप कर देना है तो यहाँ पर सबसे पहले राज्य नाम टाइप करेंगे।
- उसके बाद में विद्युत वितरण जो कंपनी है वो आपकी बिजली का बिल है। उसके सबसे ऊपर जो नाम दिया गया है वो नाम यहाँ से सिलैक्ट करेंगे। उसके बाद में जिले का नाम यहाँ से सिलैक्ट करेंगे। उसके बाद में उपभोक्ता खाता संख्या हमारी बिजली के बिल में ही मिलेंगे। वो टाइप करेंगे और अगला पर क्लिक कर देंगे।
- जैसे हम अगला पर क्लिक करेंगे तो उसके बाद में हम से मोबाइल नंबर पूछे जाएंगे। यहाँ पर हमे मोबाइल नंबर टाइप है। मोबाइल नंबर टाइप करने के बाद में क्लिक टू सेन्ड मोबाइल ओटीपी पिन एस एम एस पर क्लिक करेंगे। हम तो हमने यहाँ पर जो भी मोबाइल नंबर टाइप किया है, उस पर ओटीपी जाएगा।
- ओटीपी हमसे पूछा जाएगा की आप के बाद में सोलर रूफटॉप के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने का पहला ही स्टेप है वो ओपन हो जाएगा।
- अप्लाई फॉर रूफ टॉप सोलर ई कंप्लीट करना होगा। सबसे पहले पब्लिक कंप्लीट करना होगा। सबसे पहले ईस्ट को पार्क में डॉक्यूमेंट को अपलोड।
PM Suryodaya Yojana के तहत घरों की छतों पर सोलर रूफटॉप लगवाना है। सोलर प्लेट लगवाना है तो यहाँ से इस तरह से सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना है। उसके बाद मैं यहाँ से हम ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।
- ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद में सात स्टेप दिए गए हैं। ये सात तो स्टेप को कंप्लीट किया जायेगा तो साथ ही अगर हमें घरों की छतों पर सोलर रूफटॉप लगाना है तो सबसे पहले स्टेप है वो अप्लाई फॉर सोलर रूफटॉप इन्स्टॉलेशन। यानी की ये ऑनलाइन फॉर्म है वो सबमिट करना होगा।
- यहाँ पर सबसे पहले अप्लाई फॉर रूफ टॉप सोलर इन्सटॉलेशन के लिए ऑनलाइन फॉर्म बना जायेगा। उसके बाद में फेसिलिटी अप्रूवल मिलेगा।
- उसके बाद में सबमिट इन्स्टॉलेशन डिटेल्स दिखाई जाएगी। उसके बाद में इंस्पेक्शन किया जाएगा और उसके बाद में सब्सिडी के लिए हम रिक्वेस्ट लगाएंगे और उसके बाद में हमारी बैंक खाते में सब्सिडी दिए जाएंगे।
PM Suryodaya Yojana के तहत आप एक किलोवॉट का सोलर रूफटॉप लगवाना चाहते हैं तो आपको ₹18,000 दिए जाएंगे। अगर आप इस स्पेशल कैटेगरी से है तो आपको ₹20,000 भी मिल सकते हैं ₹47,000 इन्वेस्ट करने होंगे।
HP Assembly Budget Session: विपक्ष ने बजट सत्र के दूसरे दिन सदन में हंगामा कर किया वॉकआउट
Sarfaraz Khan Debut : सरफराज खान का टेस्ट डेब्यू, पिता और पत्नी नहीं रोक पाए आंसू , हुए भावुक