Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Health Insurance: स्वास्थ्य बीमा प्लान को ट्रांसफर क्यों करना चाहिए? विशेषज्ञों ने बताए 4 प्रमुख कारण..

Health Insurance: स्वास्थ्य बीमा प्लान को ट्रांसफर क्यों करना चाहिए? विशेषज्ञों ने बताए 4 प्रमुख कारण..

Health Insurance Plan: आज के समय में मेडिकल खर्चों में लगातार बढ़ोतरी के कारण स्वास्थ्य बीमा लेना एक जरूरी कदम बन गया है। हालांकि, एक बार किसी बीमाकर्ता से जुड़ने के बाद कई बार परेशानियां शुरू हो जाती हैं, जैसे ऊंचे प्रीमियम, सीमित कवरेज या सख्त शर्तें।

ऐसे में क्या करें? इसका एक आसान समाधान है अपने स्वास्थ्य बीमा प्लान को किसी अन्य बीमाकर्ता के पास ट्रांसफर करना, यानी पोर्टिंग। आइए जानते हैं कि इसके पीछे क्या-क्या वजहें हो सकती हैं।

पोर्टिंग के प्रमुख कारण
1. एक ही प्रीमियम पर बेहतर कवरेज
कई बार आप चाहते हैं कि उसी प्रीमियम पर आपको ज्यादा सुरक्षा मिले। सेक्योरनाउ के को-फाउंडर कपिल मेहता कहते हैं, “नया बीमाकर्ता अगर बेहतर कीमत और शर्तें ऑफर करे, तो पोर्टिंग फायदेमंद हो सकती है। समय के साथ नए प्रोडक्ट्स और कम कीमतें आती हैं, जिन तक पहुंचने का आसान तरीका पोर्टिंग है।” स्टे-वेल हेल्थ के को-फाउंडर अरुण राममूर्ति का भी यही कहना है कि नए प्रोडक्ट्स और प्रतिस्पर्धी कीमतों से पॉलिसीधारकों को ज्यादा कवरेज सस्ते में मिल सकता है।

इसे भी पढ़ें:  Annasaheb Patil Karj Yojana 2024: अन्नासाहेब पाटिल कर्ज योजना, पात्रता की जाँच करें, ऑनलाइन आवेदन करें, दस्तावेज़ और लाभ

2. जीवन के बदलते पड़ाव
शादी या बच्चे का जन्म जैसे जीवन के नए मोड़ भी पोर्टिंग का कारण बन सकते हैं। पॉलिसीबाजार के हेल्थ इंश्योरेंस हेड सिद्धार्थ सिंघल बताते हैं, “जब जिंदगी में बड़े बदलाव आएं, तो ज्यादा कवरेज या बेहतर लाभ की जरूरत पड़ती है। पोर्टिंग का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप अपनी पुरानी वेटिंग पीरियड और नो क्लेम बोनस को साथ ले जा सकते हैं।”

3. सख्त शर्तों से परेशानी
अगर मौजूदा प्लान में रूम रेंट की सीमा, को-पेमेंट या कुछ आम बीमारियों को कवर न करना जैसे बंधन आपको परेशान कर रहे हैं, तो पोर्टिंग एक रास्ता हो सकता है। सिंघल कहते हैं, “अगर मौजूदा पॉलिसी में सख्त नियम हैं, तो नई पॉलिसी में ज्यादा लचीले विकल्प मिल सकते हैं।”

इसे भी पढ़ें:  Rupee Crash: इजरायल-ईरान हमलों के बीच रुपया बुरी तरह टूटा, डॉलर के मुकाबले 86 के पार पहुंचा..!,

4. क्लेम में खराब अनुभव
अगर आपके बीमाकर्ता के साथ क्लेम प्रक्रिया में देरी, अस्वीकृति या खराब सेवा का अनुभव हुआ, तो पोर्टिंग का मन बना सकता है। राममूर्ति कहते हैं, “अगर क्लेम का अनुभव संतोषजनक नहीं रहा—चाहे देरी हो या रिजेक्शन—तो लोग पारदर्शिता और बेहतर क्लेम सेटलमेंट वाले बीमाकर्ता की ओर रुख करते हैं।”

पोर्टिंग का फायदा
पोर्टिंग से आप अपनी पुरानी पॉलिसी की निरंतरता बनाए रख सकते हैं, जैसे वेटिंग पीरियड और नो क्लेम बोनस। यह खासकर तब फायदेमंद है जब आप अपनी जरूरतों के हिसाब से नया प्लान चुनना चाहते हैं। विशेषज्ञों की सलाह है कि पोर्टिंग से पहले नए बीमाकर्ता की विश्वसनीयता, कवरेज और प्रीमियम की तुलना जरूर करें।

इसे भी पढ़ें:  Thomson QLED Ultra HD TV Flipkart Sale: 18,000 रुपये से भी कम कीमत में फ्लिपकार्ट पर मिल रहा यह शानदार स्मार्ट टीवी.!

बता दें कि स्वास्थ्य बीमा पोर्टिंग आपके लिए नई सुविधाएं और राहत ला सकती है, खासकर जब मौजूदा प्लान आपकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरता। सही समय पर सही फैसला लेकर अपने और अपने परिवार के स्वास्थ्य को सुरक्षित करें।

YouTube video player
प्रजासत्ता न्यूज़ एक प्रमुख हिंदी समाचार प्लेटफ़ॉर्म है, जो देश और दुनिया की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन, और आर्थिक खबरों को सटीक और निष्पक्ष तरीके से प्रस्तुत करता है। हमारी टीम का उद्देश्य सत्य, पारदर्शिता और त्वरित समाचार वितरण के जरिए पाठकों तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुँचाना है। हम अपने कंटेंट के माध्यम से समाज की जागरूकता बढ़ाने और एक सूचित नागरिक समाज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारी न्यूज़ टीम हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी एकत्रित करती है और उसे सरल, सटीक और दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करती है।

Join WhatsApp

Join Now