Chamba News : चंबा जिले के पर्यटक स्थल खजियार में पर्यटकों के साथ मारपीट का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। जहाँ पंजाब सरकार के एनआरआई मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने हिमाचल प्रदेश में पंजाब मूल के एनआरआई व्यक्ति से मारपीट के मामले में पंजाब पुलिस को जीरो एफआईआर दर्ज करने निर्देश दिए हैं। वहीँ हिमाचल पुलिस की तरफ से भी इस मामले को लेकर जानकारी दी गई है।
एसपी चंबा अभिषेक यादव ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा पुलिस के पास जो जानकारी है, उसके हिसाब से तीन व्यक्ति खज्जियार घूमने को आए हुए थे। यह लोग हस्तरेखा पढ़ने का काम कर रहे थे। जिसकी वजह से इनकी स्थानीय लोगों से कहासुनी हुई और फिर पर्यटकों के साथ मारपीट की घटना हुई।
एसपी चंबा ने बताया कि जैसे ही इस मामले की जानकारी पुलिस को मिली, वैसे ही पुलिस ने इन तीनों पर्यटकों को अपने साथ सुल्तानपुर पुलिस चौकी लेकर आई। इल दौरान पुलिस ने इन पर्यटकों से मेडिकल करवाने का आग्रह किया। लेकिन इन लोगों ने मेडिकल करवाने को मना कर दिया और साथ ही किसी भी तरह की अन्य करवाई किए जाने को भी लेकर मना कर दिया।
एसपी चंबा ने बताया कि अभी तक हमारे पास इनकी कोई भी औपचारिक करवाई करने की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है। जहां तक हमें खबर मिली है कि इसको लेकर एक वीडियो वायरल हो रही है। इस पर हमारे संज्ञान में उनकी ओर से कोई लिखित मामला नहीं आया है। जहां तक सवाल है चंबा जिले में रोजाना सैकड़ों हजारों की संख्या में सैलानी आते हैं, जो खुशी-खुशी सैर सपाटा कर कुशल पूर्वक अपने घर वापस लौट जाते हैं।
पर्यटकों का बयान
मारपीट का शिकार हुए पर्यटकों में विदेशी महिला का कहना है कि वह घूमने के लिए यहां आई थी। स्थानीय लोगों ने उसके साथ बहस करना शुरू कर दिया और मारपीट पर उतारू हो गए। लगभग 100 लोगों ने लाठी-डंडे के साथ मारपीट शूरू कर दी। पुलिस के आने के बाद ये लोग रुके। एक पुलिस वाला उन्हें अस्पताल ले गया और उनका इलाज करवाया। महिला ने कहा कि हिमाचल बेहद खतरनाक जगह है। वहां के लोग कभी भी मारपीट शुरू कर देते हैं। वह सभी से कहेगी कि कभी हिमाचल ना आएं।
- Dharmendra Pradhan on NEET Update: शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने माना NEET परीक्षा में गड़बड़ी हुई
- Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में गर्मी का प्रकोप: 40 डिग्री के पार पहुंचा तापमान
- Mandi News: सुंदरनगर के जरल गांव में दो मंजिला मकान जलकर राख, लाखों का नुकसान, 11 भेड़-बकरियां जिंदा जलीं
- Sirmour News: सिरमौर में दुखद घटना: पेड़ से लटके मिले युवक-युवती के शव
- Solan News: सरकार ने सोलन नगर निगम में किया गलत :- संदीपनी
- Head Constable Case: लापता नहीं, जानबूझकर छुपा हुआ था हेड कांस्टेबल जसवीर