Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

12th Fail Box Office Collection: “12वीं फेल” ने बॉक्स ऑफिस पर 50+ करोड़ की कमाई के साथ मनवाया अपना लोहा

12th Fail Box Office Collection:

पूजा मिश्रा |
12th Fail Box Office Collection:
विधु विनोद चोपड़ा की “12वीं फेल” ने हर किसी को गर्व करने का शानदार मौका दिया है। जी हां, क्योंकि इस फिल्म को लेकर सामने आई एक जबरदस्त अपडेट में पता चला है कि फिल्म ने अपने छठे हफ्ते में 50 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है, जो कुल मिलाकर 50.68 करोड़ है और एक कंटेंट ड्रिवेन सिनेमा के लिए एक शानदार सफलता का संकेत है। विक्रांत मैसी और मेधा शंकर स्टारर ये रियल लाइफ स्टोरी न सिर्फ लोगों के दिलों पर राज कर रही है, बल्कि इसे बॉक्स ऑफिस पर भी जोरदार जीत हासिल हुई है।

इसे भी पढ़ें:  Baaghi 4 Tiger Shroff Full Movie: बागी 4 में टाइगर श्रॉफ की एक्शन बाजीगरी फीकी, संजय दत्त बने एकमात्र तारणहार

इस फिल्म की सफलता प्रामाणिकता और सार से भरपूर कहानियों के प्रति दर्शकों के बीच बढ़ती सराहना को रेखांकित करती है। “12वीं फेल” वर्ड ऑफ माउथ का एक अच्छा उदाहरण बन गई है, क्योंकि इसकी आकर्षक कहानी ने देश भर में चर्चा छेड़ दी है और इसकी सफलता में अहम योगदान दिया है।

विधु विनोद चोपड़ा के शानदार डायरेक्शन और विक्रांत मैसी और मेधा शंकर की जबरदस्त परफॉर्मेंस ने इस मिडिल बजट में बनी फिल्म को बॉक्स ऑफिस सनसनी में बदल दिया है। फिल्म की रिलीज से लेकर 50 करोड़ का नेट माइलस्टोन पार करने तक का सफर सिनेमा की दुनिया में दिलचस्प कहानी कहने की एक पऱफेक्ट मिसाल है।

इसे भी पढ़ें:  Dhurandhar First Look: रणवीर सिंह का खूनी और ताबड़तोड़ अवतार, फैंस बोले- 'अब होगा कमबैक

वैसे जब तक यह फिल्म देश भर में दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचती रहेगी, “12वीं फेल” स्थायी अपील और सफलता का एक चमकदार उदाहरण है जो दिखाता है कि आज की फिल्म इंडस्ट्री में कंटेंट ड्रिवेन फिल्में किस हक तक सफलता पा सकती है।

12वीं फेल की सफलता ने असाधारण कंटेंट में दर्शकों का विश्वास फिर से जिंदा कर दिया है। सच्ची कहानी पर आधारित 12वीं फेल उन लाखों छात्रों के संघर्ष पर आधारित है जो यूपीएससी प्रवेश परीक्षा देते हैं। लेकिन साथ ही, यह उस एक परीक्षा से आगे निकल जाती है और लोगों को असफलता की स्थिति में हिम्मत न हारने और रिस्टार्ट करने के लिए प्रोत्साहित करती है। विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्देशित यह फिल्म अब हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।

इसे भी पढ़ें:  बॉलीवुड की कुल 4400 करोड़ की कमाई में Shahrukh khan की पठान, जवान और डंकी ने दिया 2600 करोड़ का योगदान!

Sunny Leone के साथ शानदार केमिस्ट्री में दिखें Abhishek Singh! ‘THIRD PARTY’ के लिए बने सिंगर, लेखक और कंपोजर, देखिए गाना !

Sunny Leone के साथ शानदार केमिस्ट्री में दिखें Abhishek Singh! ‘THIRD PARTY’ के लिए बने सिंगर, लेखक और कंपोजर, देखिए गाना !

12th Fail Box Office Collection:

YouTube video player
स्वाति सिंह वर्तमान में प्रजासत्ता मीडिया संस्थान में बतौर पत्रकार अपनी सेवाएं दे रही है। इससे पहले भी कई मीडिया संस्थानों के साथ पत्रकारिता कर चुकी है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment