OTT Trending Web Series: OTT की दुनिया में इन दिनों कई शानदार वेब सीरीज धमाल मचा रही हैं। ओटीटी पर हर हफ्ते एक से बढ़कर एक नई सीरीज और शोज रिलीज होते हैं। लेकिन दर्शकों के दिल में जगह किसने बनाया, यह जानना भी मजेदार है। सिनेमा जगत का स्तर ओटीटी के जरिए काफी अधिक बढ़ा है।
जो बेहतरीन कहानियां सिनेमाघरों तक नहीं पहुंच पाती थीं, आज वही वेब सीरीज और फिल्मों के माध्यम से ओटीटी पर कमाल कर रही हैं। कुछ ऐसी ही स्टोरी एक लेटेस्ट वेब सीरीज की है, जिसे हाल ही में ऑनलाइन रिलीज किया गया है। अगर आप OTT प्लेटफॉर्म्स पर कुछ धमाकेदार वेब सीरीज की तलाश में हैं, तो ये 5 ऑप्शन्स आपके लिए बेस्ट हैं। ये सीरीज न सिर्फ मनोरंजन से भरपूर हैं, बल्कि इनकी कहानी और अदाकारी आपको बांधे रखेगी।
Inside Edge
इस कहानी में IPL Cricket की राजनीति देखने को मिलती है, इसके अलावा मैच फिक्सिंग आदि को लेकर भी इस फिल्म में काफी कुछ देखने को मिलता है। इस कहानी में भी आपको सता का संघर्ष देखने को मिलता है।
इसे देखकर सभी एक नए ही माहौल में चले जाते हैं। इस कहानी में तनुज विरावानी, सयानी गुप्ता के साथ साथ ऋचा चड्ढा और विवेक ऑबेरॉय नजर आते हैं। इस सीरीज में आपको राजनीति की अलग ही दास्ताँ देखने को मिलती है।
The Family Man
Amazon Prime Video पर वैसे तो बहुत से शो, वेब सीरीज और फिल्में आदि लिस्ट हैं, हालाँकि कुछ सबसे प्रचलित शीर्षकों में The Family Man का नाम भी शामिल है। इस कहानी में आपको एक स्पाई की ज़िन्दगी देखने को मिलती है, जो अपने परिवार और अपनी नौकरी के बीच में कैसे न कैसे करके एडजस्टमेंट करता है।
इस कहानी को आप एक दमदार स्पाई थ्रिलर भी कह सकते हैं। हालाँकि, कहानी कहीं न कहीं राजनीति और क्राइम का बेहतरीन पहलू परोसती है। इस कहानी में आपको Manoj Bajpayee नजर आते हैं।
Tandav
इस वेब सीरीज में भी आपको राजनीति, जुर्म और अपराध का अलग ही माहौल देखने को मिलने वाला है। इस सीरीज को 2021 में रिलीज़ किया गया था। आपको इसमें राजनीति के साथ साथ सत्ता के लालच से लेकर अलग अलग तरह के षड्यंत्र भी नजर आने वाले हैं।
इस सीरीज को देखकर भी आपको अलग ही फील होने वाला है। इस कहानी में सैफ अली खान के साथ साथ डिम्पल कपाड़िया के अलावा अन्य कई बड़े सितारे नजर आते हैं। आपमें मीडिया रिपोर्ट आदि में ऐसा देखा होगा कि इस वेब सीरीज के एक सीन को लेकर जबरदस्त विवाद भी हुआ था।
Aashram
Baba Nirala के आश्रम के बारे में कौन नहीं जानता है, इस कहानी में आपको अपराध से लेकर राजनीति सब पीक तौर पर देखने को मिलने वाला है। इस कहानी में क्राइम का अलग ही लेवल है, इस कहानी में राजनीति एक अलग ही लेवल पर नजर आती है।
इसके अलावा आपको इस कहानी में धोखा-फरेब और दूसरे सभी मामलों का सार नजर आता है। अभी के लिए Aashram Season 3 Part 2 को रिलीज़ किया जा चुका है। हालाँकि. ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही Aashram Season 4 भी आने वाला है। इस कहानी को देखने के लिए आप Amazon MX Player पर जा सकते हैं।
Pataal Lok
इस वेब सीरीज के अब दो भाग आ चुके हैं, पहले में जहां एक हाई-प्रोफाइल केस की तफ्तीश हो रही थी, वहीँ दूसरे भाग में भारत के उत्तर पूर्व में चल रहे संकट को दिखाया गया है।
पाताल लोक के दोनों ही सीजन की कहानी आपको और आपके दिमाग को घुमाकर रख देने वाली हैं। इस कहानी को आप Amazon Prime Video पर देख सकते हैं। इसके अलावा इस कहानी में मुख्य किरदार में Jaydeep Ahlawat नजर आते हैं।
- War 2 Blockbuster Success: दो दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा पार, कियारा और जूनियर एनटीआर ने जताई खुशी
- Baaghi 4 Teaser: बागी 4’ का धमाकेदार टीजर रिलीज, टाइगर श्रॉफ, संजय दत्त और हरनाज संधू की खूनी जंग ने मचाया तहलका
- जानिए! Mirzapur Season 4 को कब रिलीज़ किया जायेगा, सामने आई बड़ी अपडेट, कहानी में भी आएगा ट्विस्ट.!











