Elvish Yadav News: यूट्यूब से अपनी अलग पहचान बनाने वाले एल्विश यादव अब टीवी और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाल मचा रहे हैं। बिग बॉस ओटीटी 2 जीतने के बाद उन्होंने एमटीवी रोडीज में मेंटर की भूमिका निभाई और अब लगातार बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आ रहे हैं।
हाल ही में करण कुंद्रा के साथ ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’ को जीतने के बाद अब उनके पास एक और शानदार मौका आ गया है। इस बार वे कंटेस्टेंट नहीं, बल्कि होस्ट बनकर स्टेज संभालते दिखेंगे।
Elvish Yadav लेंगे Adda Extreme Battle रियलिटी शो की कमान
एल्विश का नया प्रोजेक्ट ‘अड्डा एक्सट्रीम बैटल’ है, जो एक रोमांचक गेम-आधारित रियलिटी शो है। इसमें 16 रियलिटी स्टार्स एक-दूसरे से भिड़ंत करेंगे। यह शो जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो रहा है और 27 जुलाई से शुरू हो चुका है।
एल्विश इसकी मेजबानी कर रहे हैं, और उनका स्टाइल दर्शकों को खूब भा रहा है। शो में उनके कई खास दोस्त भी दिखेंगे, जैसे रोडीज फेम समर्थ जुरेल, रजत दलाल और लवकेश कटारिया। इसका फॉर्मेट ‘खतरा खतरा’ शो की तरह है, जिसमें हर एपिसोड में मजेदार चुनौतियां और हास्य भरा ट्विस्ट देखने को मिलेगा।
सोशल मीडिया पर शो का जलवा
शो का प्रोमो रिलीज होते ही एल्विश (Elvish Yadav) के फैंस खुशी से झूम उठे। इंस्टाग्राम पर प्रोमो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, “16 रियलिटी स्टार्स का जोश, इस एक्सट्रीम बैटल को जीतने की होड़!” एक फैन ने मजेदार कमेंट किया, “सांस लेने की फुर्सत नहीं, भाई का नया शो आ गया!” वहीं, दूसरे ने लिखा, “अड्डा एक्सट्रीम गेम बहुत धांसू है, एक दिन में सारे एपिसोड खत्म कर दिए!”
-
Saiyaara OTT Release: सैयारा फिल्म ओटीटी पर कब रिलीज होगी? यहां देखें प्लेटफॉर्म और स्ट्रीमिंग डेट से जुड़ी जानकारी
-
धनुष, रश्मिका और नागार्जुन की फिल्म Kuberaa बड़े पर्दे के बाद OTT पर धमाल मचाने को तैयार, जानिए स्ट्रीमिंग डेट और प्लेटफॉर्म
-
Rajinikanth की फिल्म Coolie की कहानी लीक! इस किरदार में नजर आएंगे एक्टर
-
रवि दुबे Ramayana में लक्ष्मण के रूप में आएंगे नजर, सेट से शेयर की अनदेखी तस्वीरें












