Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Prime Video की ‘Pippa’ से दिल छू लेने वाला गाना रिलीज, ए.आर.रहमान ने किया गया है कंपोज़!

Heart touching song released from Prime Video's 'Pippa':

पूजा मिश्रा |
Heart touching song released from Prime Video’s ‘Pippa’: ट्रेलर के लिए पॉजिटिव फीडबैक हासिल करने के बाद, अपने शानदार विज़ुअल, असाधारण साउंडट्रैक और फिल्म की दिलचस्प झलक के साथ, प्राइम वीडियो (Prime Video) ने बहुप्रतीक्षित फिल्म पिप्पा (Pippa) के अपने पहले गाने ‘रैम्पेज रैप’ की रिलीज के साथ उत्साह पैदा कर दिया है।

वीडियो में भारतीय सेना को भारत के सबसे घातक युद्ध से निपटने के मिशन पर कैप्टन बलराम सिंह मेहता के रूप में ईशान को दिखाया गया है। इस एनर्जेटिक गाने की रचना जाने माने सिंगर कंपोजर ए.आर.रहमान ने की है, इसमें कुछ रोमांचकारी और एड्रेनालाईन-पंपिंग बीट्स हैं जो न केवल दर्शकों को रोमांचित करती हैं बल्कि उन्हें विकासशील कहानी में भी बांधे रखती हैं। एमसी हेम द्वारा लिखित और एमसी हेम और क्रिस्टल द्वारा गाया गया यह गाना एक मजबूत देशभक्ति की भावना पैदा करता है।

इसे भी पढ़ें:  Superboys of Malegaon: 68वें BFI लंदन फिल्म फेस्टिवल में दिखायी जाएगी सुपरबॉयज़ ऑफ़ मालेगांव 

गाने के बारे में बात करते हुए, ए.आर. रहमान कहते हैं, “रैम्पेज रैप’ परंपरा के साथ एक मजबूत संबंध बनाए रखते हुए और फिल्म के थीम के प्रति वफादार रहते हुए रैप की जीवंत ऊर्जा को बढ़ाने के एक महत्वाकांक्षी प्रयास का प्रतिनिधित्व करता है। एमसी हेम ने 7/8 रैप बनाने और साथ लाने में उल्लेखनीय कौशल दिखाया है, जो उनके सामने पेश की गई चुनौती को देखते हुए काफी दुर्लभ उपलब्धि थी।

यह गाना फिल्म के कुछ सबसे महत्वपूर्ण पलों में अपनी जगह बना पा रहा है। क्रिस्टल, एक अनुभवी ब्रॉडवे कलाकार हैं, जो उस समय भारत में थी, और उन्होंने शानदार तरीके से सदियों पुरानी कला को अपनी आवाज दी है। राजा मेनन के साथ पहली बार सहयोग करना असल में एक प्रेरणादायक अनुभव था, क्योंकि उन्होंने नए विचारों को गर्मजोशी से अपनाया और प्रोत्साहित किया है।”

इसे भी पढ़ें:  क्या Netflix ने उर्वशी रौतेला के सीन्स को 'डाकू महाराज' से हटा दिया? जानें पूरा मामला

Rampage - Pippa | Ishaan, Mrunal Thakur, Priyanshu P | A. R. Rahman | MC Heam & Krystal

आरएसवीपी और सिद्धार्थ रॉय कपूर की रॉय कपूर फिल्म्स के बैनर तले रोनी स्क्रूवाला द्वारा निर्मित और राजा कृष्ण मेनन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में ईशान हैं, जो असल जीवन के युद्ध नायक कैप्टन बलराम सिंह मेहता का किरदार निभा रहे हैं, उनके साथ मृणाल ठाकुर, प्रियांशु पेन्युली और सोनी राजदान महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। पिप्पा का विश्व स्तर पर विशेष रूप से प्रीमियर 10 नवंबर को प्राइम वीडियो पर होने वाला है।

Heart touching song released from Prime Video’s ‘Pippa’

Prime Video की मनोरंजन से भरपूर क्राइम-डिटेक्टिव ड्रामा सीरिज ‘P.I. Meena’ 3 नवंबर से दुनियाभर में स्ट्रीमिंग के लिए तैयार

इसे भी पढ़ें:  Anupamaa: अनुपमा में दिखेगा धोखे का दर्दनाक ट्विस्ट ? जानिए अब क्या होने वाला है बड़ा

12th Fail Special Screening: Rashi Khanna से लेकर Zakir Khan तक, इंडस्ट्री की मशहूर हस्तियां हुई शामिल

स्वाति सिंह वर्तमान में प्रजासत्ता मीडिया संस्थान में बतौर पत्रकार अपनी सेवाएं दे रही है। इससे पहले भी कई मीडिया संस्थानों के साथ पत्रकारिता कर चुकी है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment