Prime Video की मनोरंजन से भरपूर क्राइम-डिटेक्टिव ड्रामा सीरिज ‘P.I. Meena’ 3 नवंबर से दुनियाभर में स्ट्रीमिंग के लिए तैयार

पूजा मिश्रा |
Prime Video’s entertaining crime-detective drama series ‘P.I. Meena’: भारत में दर्शकों के मनोरंजन के लिए सबसे पसंदीदा डेस्टिनेशन, प्राइम वीडियो ने आज अपनी आने वाली क्राइम-डिटेक्टिव सीरीज़, पी.आई. मीना (P.I. Meena) के वर्ल्डवाइड प्रीमियर की घोषणा की। 3 नवंबर को लॉन्च होने वाली इस अमेज़ॅन ऑरिजिनल सीरीज़ की कहानी दर्शकों को शुरू से अंत तक बांधे रखने वाली है, जिसमें एक युवा और परेशानियों से जूझ रही प्राइवेट डिटेक्टिव बड़े रोमांचक तरीके से मामले की छानबीन करती है, जो अपनी जिंदगी और एक अनसुलझे रहस्य को सुलझाने के पक्के इरादे के बीच धोखे और अंतहीन साजिशों के अथाह बवंडर में फंस जाती है।

अरिंदम मित्रा द्वारा निर्मित पी.आई. मीना (P.I. Meena) के डायरेक्टर देबालोय भट्टाचार्य हैं, जिसमें तान्या मानिकतला ने मुख्य भूमिका निभाई है, जबकि परमब्रत चट्टोपाध्याय, जिशु सेनगुप्ता, विनय पाठक और ज़रीना वहाब ने भी बेहद अहम किरदार निभाए हैं। भारत के साथ-साथ दुनिया भर के 240 देशों और क्षेत्रों में 3 नवंबर को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में आठ-एपिसोड की इस सीरीज़ का प्रीमियर होगा। ‘पी.आई. मीना’ प्राइम मेंबरशिप में शामिल की गई सबसे नई सीरीज़ है। भारत में प्राइम मेंबर्स सालाना सिर्फ ₹1499 की मेंबरशिप लेकर खरीदारी पर बचत, ढेर सारी सुविधाओं और मनोरंजन का आनंद लेते हैं।

प्राइम वीडियो (Prime Video) में हिंदी ऑरिजिनल्स के प्रमुख, निखिल मधोक ने कहा, “हम प्राइम वीडियो के हर टाइटल के साथ दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करना चाहते हैं और इसके लिए लगातार प्रयास करते हैं, साथ ही हम उन्हें एक ऐसे सफर पर भी ले जाते हैं, जो उन्हें बेहद पसंद आए और शुरू से अंत तक बांधे रखे। क्राइम इन्वेस्टिगेशन ड्रामा भी बेहद मनोरंजक और दर्शकों को पसंद आने वाले सब-जॉनर में से एक हैं।

पी.आई. मीना (P.I. Meena) जबरदस्त कंटेंट्स वाली हमारी बेहतरीन लाइब्रेरी में शामिल की गई एक नई सीरीज़ है, जो दिल को लुभाने वाली, महिला-प्रधान कहानी की पेशकश करती है, और इतना तो तय है कि यह सीरीज़ क्लाइमेक्स तक या शायद उसके बाद भी दर्शकों को स्क्रीन से बांधे रखेगी। मुझे पूरा यकीन है कि हर उम्र लोगों के साथ-साथ बेहतर कंटेंट को सबसे ज्यादा अहमियत देने वाले हमारे सभी दर्शक ‘पी.आई. मीना’ में सामने आने वाले रहस्य, साज़िश, उतार-चढ़ाव और कहानी में आने वाले मोड़ का भरपूर आनंद लेंगे। दर्शक इसमें देखेंगे कि, कभी हार न मानने वाली एक प्राइवेट इन्वेस्टिगेटर किस तरह संदिग्ध घटनाओं के पीछे के रहस्य को जानने और राज़ से पर्दा उठाने की कोशिश में गहराई से उतरती है।”

लेखक एवं निर्माता, अरिंदम मित्रा ने कहा “हम एक ऐसी कहानी को पेश करने वाले हैं, जो दर्शकों को प्राइवेट इन्वेस्टिगेटर मीना के नज़रिये से अपराध की अंधेरी, खतरनाक और भूलभुलैया जैसी दुनिया में ले जाती है। एक महिला की मुख्य भूमिका वाली इस तरह की दमदार कहानी को तैयार करना हमारे लिए बड़े गौरव की बात है, जिसे देबालोय के कुशल निर्देशन ने और भी शानदार बना दिया है। पी.आई. मीना हमारे लिए सबसे अहम प्रोजेक्ट्स में से एक है, और प्राइम वीडियो के ज़रिये दुनिया के 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में इस कहानी को दर्शकों तक पहुंचाना सचमुच हमारे लिए बड़ी खुशी की बात है। प्राइम वीडियो की सोच भी हमारे ही तरह है, जिसने इस सीरीज को तैयार करने के सफर में हर कदम पर हमारी मदद भी की है।”

Prime Video की मनोरंजन से भरपूर क्राइम-डिटेक्टिव ड्रामा सीरिज 'P.I. Meena' 3 नवंबर से दुनियाभर में स्ट्रीमिंग के लिए तैयार
Prime Video की मनोरंजन से भरपूर क्राइम-डिटेक्टिव ड्रामा सीरिज ‘P.I. Meena’ 3 नवंबर से दुनियाभर में स्ट्रीमिंग के लिए तैयार

डायरेक्टर देबालोय भट्टाचार्य ने कहा, “मुझे इन्वेस्टिगेटिव थ्रिलर्स ने हमेशा लुभाया है और वे मुझे बेहद पसंद रहे हैं। पी.आई. मीना मेरा पहला हिंदी प्रोजेक्ट है, और शायद इस क्षेत्र में अपने कदम बढ़ाने के लिए इससे बेहतर कोई और तरीका नहीं हो सकता था। किसी भी कहानी में जान डालना निर्देशक का काम होता है, लेकिन स्क्रिप्ट के पन्नों को दर्शकों की स्क्रीन पर पेश करना सचमुच बड़ा कठिन काम है। हमने जैसा सोचा था बिल्कुल वैसे ही पी.आई. मीना को तैयार किया है, और इस पूरे सफर में शामिल सभी लोगों के सहयोग का मैं तहे दिल से शुक्रगुजार हूँ। और अब हम सच्चे दिल से की गई इस मेहनत पर दर्शकों की प्रतिक्रिया का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।”

P.I. Meena ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2023

पी.आई. मीना ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2023 के लिए प्राइम वीडियो की फेस्टिव लाइन-अप का हिस्सा है। इस लाइन-अप में विभिन्न भाषाओं की कई ऑरिजिनल सीरीज और ब्लॉकबस्टर फिल्मों के अलावा प्राइम वीडियो स्टोर पर टाइटल किराए पर लेने वाले पहले 1000 ग्राहकों के लिए हर दिन विशेष छूट, तथा ‘दिवाली स्पेशल ऑफर’ में कई प्राइम वीडियो चैनलों पर 50% तक की छूट शामिल है।

पॉपुलर यूट्यूबर भुवन बाम की स्पेशल कमेंट्री के साथ सामने आया ताकेशी कैसल का मस्ती भरा टीज़र, 2 नवंबर से होगा स्ट्रीम

हंसी, रोमांस, और मिस्ट्री तक.. इस Festive Season में Prime Video का फेस्टिव लाइन-अप है धमकेदार, देखिए ये 11 फिल्में और शोज

Tek Raj
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest News

Railway Budget HP: पीएम मोदी के कार्यकाल में हिमाचल में रेलवे का बजट 25 गुना बढ़ा

Railway Budget HP: केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण तथा...

More Articles

Kota Factory के सभी तीन सीजन भारत के टॉप 10 की लिस्ट में कर रहे ट्रेंड

Kota Factory All Seasons Trend in Top 10: TVF इस साल एक के बाद एक हिट के साथ वाकई अच्छा प्रदर्शन कर रहा है।...

Mirzapur Season 3: मिर्जापुर सीजन 3 में अपने बहुचर्चित किरदार गुड्डू पंडित के बारे में अली फज़ल ने कही बड़ी बात!

Mirzapur Season 3: मिर्जापुर फ्रैंचाइज़ की शुरुआत से ही, दर्शकों को आकर्षित करने और शो के प्रशंसकों की संख्या बढ़ाने वाले मुख्य आकर्षणों में...

Kalki 2898 AD : डायरेक्टर नाग अश्विन ने किया खुलासा.! दीपिका पादुकोण के किरदार बिना मुमकिन नहीं होती फिल्म “कल्कि”

Kalki 2898 AD : ब्लॉकबस्टर फिल्म "कल्कि 2898 AD" ने हाल ही में रिलीज होने के साथ ही दुनियाभर के दर्शकों का ध्यान अपनी...

Chandu Champion World Wide Collection: चंदू चैंपियन का प्रोडक्शन कॉस्ट को पार कर 96 करोड़ का शानदार वर्ल्ड वाइड कलेक्शन

पूजा मिश्रा | Chandu Champion World Wide Collection: साज़िद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में और कबीर खान के डायरेक्शन में बनी कार्तिक आर्यन स्टार फ्रॉम चंदू...

Hindi Theatrical Film: अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा: द राइज’ ने मारी बाजी, बनी सबसे ज्यादा पसंदीदा हिंदी थिएट्रिकल फिल्म!

पूजा मिश्रा | Hindi Theatrical Film: अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) स्टारर फिल्म 'पुष्पा: द राइज'  ने टॉप 10 हिंदी थिएट्रिकल फिल्मों की लिस्ट में टॉप...

Season 2 of Half CA announced: पंचायत S3″ और “कोटा फैक्ट्री S3” की सफलता के बाद TVF ने किया “हाफ CA” S2 का ऐलान!

पूजा मिश्रा | Season 2 of Half CA announced: TVF ने एक बार फिर से दर्शकों को खुशखबरी दी है। "पंचायत S3" और "कोटा फैक्ट्री...

The Delhi Files: विवेक अग्निहोत्री की नई पेशकश: “द दिल्ली फाइल्स” से बंगाल की अनसुनी कहानी

पूजा मिश्रा | The Delhi Files: फिल्म निर्माता विवेक रंजन अग्निहोत्री अपनी आगामी फिल्म "द दिल्ली फाइल्स" के माध्यम से फिर से हलचल मचाने को...

उषा उत्थुप ने अपने अंदाज में गाया संजय लीला भंसाली का ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ का गाना ‘तिलस्मी बाहें’

नेटफ्लिक्स पर संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार' को लेकर देश और दुनिया भर में मौजूद दर्शकों के बीच उत्साह अभी भी...