Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Emergency Trailer 2: कंगना की फिल्म “इमरजेंसी” का एक और धमाकेदार ट्रेलर रिलीज..!

Emergency Trailer 2: कंगना की इमरजेंसी का एक और धमाकेदार ट्रेलर रिलीज..!

Emergency New Trailer: बॉलीवुड एक्टर एवं हिमाचल के मंडी से BJP सांसद कंगना रनौत की पूर्व PM इंदिरा गांधी पर बनाई फिल्म इमरजेंसी का नया ट्रेलर जारी हो गया है। कंगना ने सोशल मीडिया (X) पर ट्रेलर को शेयर किया।  कंगना ने ट्रेलर रिलीज करते हुए कहा कि ‘इमरजेंसी’ की कहानी सिर्फ एक विवादित नेता के बारे में नहीं है बल्कि यह उन विषयों पर आधारित है, जो आज भी प्रासंगिक हैं।

नए ट्रेलर (Emergency New Trailer) में आपको इमरजेंसी के दौरान हुई राजनीतिक उथल-पुथल और हिंसा देखने को मिलती है। 1 मिनट 50 सेकंड के ट्रेलर में काफी कुछ बदलाव देखने को मिल रहे हैं। पहले वाले ट्रेलर की तुलना में कई सीन्स हटा दिए गए हैं। कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी के नए ट्रेलर में कई दमदार डायलॉग्स हैं।

एक्टर कंगना रनौत ने फिल्म की कहानी के बारे में बताया, “चुनौतियों से भरी एक लंबी जर्नी के बाद, मुझे खुशी है कि हमारी फिल्म ‘इमरजेंसी’ आखिरकार 17 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज के लिए तैयार है। ये कहानी सिर्फ एक विवादित नेता के बारे में नहीं है, ये उन विषयों पर आधारित है जो आज भी प्रासंगिक हैं। इससे ये जर्नी कठिन और महत्वपूर्ण दोनों बन जाती है। ”

कंगना ने आगे कहा, “गणतंत्र दिवस से ठीक एक सप्ताह पहले रिलीज होने वाली ये फिल्म हमारे संविधान की दृढ़ता पर विचार करने और अपने करीबियों के साथ फिल्म को देखने का सही समय है। “

दरअसल कंगना रनौत की यह फिल्म पहले 14 जनवरी, 2024 को ही रिलीज होने वाली थी। लेकिन कुछ कारणों के चलते फिल्म उस डेट पर नहीं आई। उसके बाद 6 सितंबर को अगली डेट मिली। लेकिन ट्रेलर से सिखों के गोलियां चलाने वाले सीन विवाद हुआ तो सेंसर बोर्ड ने फिल्म को हरी झंडी नहीं दिखाई। जिसके चलते इसकी रिलीज को टालना पड़ा और मामला कोर्ट पहुंच गया। अब फाइनली 17 जनवरी 2025 को फिल्म आने वाली है। कंगना की फिल्म के लिए उनके फैन्स काफी एक्साइटेड हैं।

इसे भी पढ़ें:  Aaj ka Mausam: दिल्ली से बिहार तक मूसलाधार बारिश का अलर्ट, जानिए पहाड़ों का कैसा है हाल

ट्रेलर की बात करें तो इसकी शुरुआत जयप्रकाश नारायण का रोल निभा रहे अनुपम खेर की झलकियों से होती है। जयप्रकाश नारायण के किरदार में अनुपम खेर तत्कालीन प्रधानमंत्री को एक लेटर लिखते दिख रहे हैं। इसके बाद देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में कंगना रनौत अपने पीएमओ ऑफिस में बैठी हैं। वो कहती हैं कि मैं ही कैबिनेट हूं…,

इसी के साथ गोलियों की आवाज के साथ पब्लिक और पुलिस की झड़प के बाद साल 1971 के युद्ध के ऐलान की झलकियां हैं। इस नए ट्रेलर में देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को विवादित लीडर भी बताया गया है। इसमें चुनावी रैलियों से लेकर युद्ध के मैदान तक… कई सारे अलग-अलग सीन्स देखने को मिल रहे हैं।

इसे भी पढ़ें:  Himachal Economic Crisis: हिमाचल पर आया बड़ा आर्थिक संकट! वित्तीय संकट से निपटना सुक्खू सरकार के लिए बड़ी चुनौती..

बता दें कि इस फिल्म में कंगना रनौत, अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, सतीश कौशिक, मिलिंद सोमन, महिमा चौधरी जैसे शानदार कलाकार देश के पॉलिटिकल लीडर्स के रोल में भूमिका निभा रहे हैं। जबकि फिल्म का निर्देशन खुद कंगना रनौत ने किया है।उल्लेखनीय है कि’मणिकर्णिका’ को छोड़ दें तो पिछले 9 साल से कंगना रनौत की सारी फिल्में फ्लॉप और जिडास्टर साबित हुई हैं। ऐसे में कंगना और उनके फैन्स को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं।

YouTube video player

YouTube video player
स्वाति सिंह वर्तमान में प्रजासत्ता मीडिया संस्थान में बतौर पत्रकार अपनी सेवाएं दे रही है। इससे पहले भी कई मीडिया संस्थानों के साथ पत्रकारिता कर चुकी है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल