Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Mirai The Super Warrior Movie: कम बजट में सुपरहीरो का धमाका या सिर्फ दिखावा? तेजा सज्जा की मिराई फिल्म ने सभी को चौंकाया!

Mirai The Super Warrior Movie: कम बजट में सुपरहीरो का धमाका या सिर्फ दिखावा? तेजा सज्जा की मिराई फिल्म ने चौंकाया!

Mirai The Super Warrior Telugu movie review 2025: तेलुगु सिनेमा में सुपरहीरो यूनिवर्स को नया मोड़ देने वाली ‘मिराई द सुपर योद्धा’ (Mirai) ने रिलीज होते ही धूम मचा दी है। यह फैंटसी एक्शन एडवेंचर फिल्म मिथोलॉजिकल टच के साथ भारतीय इतिहास से जुड़ी कहानी बुनती है, जो हिंदी डब्ड वर्जन में भी शानदार लग रही है। डबिंग क्वालिटी इतनी सटीक है कि लगता है जैसे मूल तेलुगु ही देख रहे हों। लेकिन क्या यह फिल्म सुपरहीरो जॉनर में कुछ नया लाई है या सिर्फ विजुअल्स का जादू है? आइए, गहराई से देखें।

अशोक के ग्रंथों का रहस्यमयी सफर की कहानी
फिल्म का बैकग्राउंड एक फ्यूचरिस्टिक दुनिया है, जहां सम्राट अशोक के नौ पवित्र ग्रंथों का जिक्र है। ये ग्रंथ किसी साधारण इंसान को देवतुल्य शक्ति दे सकते हैं। इन ग्रंथों की रक्षा के लिए चुना जाता है तेजा सज्जा का किरदार वेदा, जो एक साधारण युवक से योद्धा बनने की यात्रा पर निकलता है।

विलेन की भूमिका में मंचू मनोज एक काली शक्ति के रूप में उभरते हैं, जो इन ग्रंथों पर कब्जा करना चाहते हैं। कहानी भारतीय मिथोलॉजी और वैदिक इतिहास से प्रेरित है, जो मार्वल या डीसी के फिक्शनल हीरोज से अलग, हमारी संस्कृति से भावनात्मक जुड़ाव पैदा करती है। टीजर में दिखाए गए वानर सेना वाले सीन की याद दिलाती है, लेकिन फिल्म में यह उतना प्रभावशाली नहीं उतर पाया।

इसे भी पढ़ें:  Dunki से मेकर्स ने जारी किए दो शानदार पोस्टर्स, सभी किरदारों की दिखी खास झलक

तेजा सज्जा की एक्टिंग: हनुमान से बेहतर या पीछे?
तेजा सज्जा, जो पहले ‘हनुमान’ में सुपरहीरो बने थे, यहां भी अपनी छाप छोड़ते हैं। उनका डबल शेड वाला रोल – एक तरफ बेफिक्र युवक, दूसरी तरफ शक्तिशाली योद्धा – काफी कन्विंसिंग है। लेकिन अगर तुलना करें, तो ‘हनुमान’ में उनका किरदार ज्यादा डिवोशनल और इमोशनल लगा।

यहां वेदा का सफर थोड़ा फास्ट-फॉरवर्ड सा लगता है। बाकी कास्ट, खासकर मंचू मनोज का विलेन रोल, स्क्रीन पर दबदबा बनाता है। सेकंड हाफ में विलेन की बैकस्टोरी भी दिलचस्प है, जो उसे एक नया आयाम देती है। श्रीया सरन और रितिका नायक जैसे सहायक कलाकारों ने भी ठीक काम किया।

वीएफएक्स का कमाल से 60 करोड़ में 300 करोड़ वाली फील!
फिल्म का सबसे बड़ा हाईलाइट इसके विजुअल इफेक्ट्स हैं। बजट सिर्फ 30-40 करोड़ से बढ़ाकर 60 करोड़ किया गया, लेकिन वीएफएक्स इतना शानदार है कि बड़े बजट वाली फिल्में शरमा जाएं। एक्शन सीक्वेंस, खासकर हीरो का इंट्रो फाइट, प्रैक्टिकल इफेक्ट्स से रियल लगते हैं।

इसे भी पढ़ें:  12th Fail Movie Update: निर्माता विधु विनोद चोपड़ा ने दिल्ली की रियल लाइफ लोकेशंस में की फिल्म के एक बड़े हिस्से की शूटिंग

बीहाइंड-द-सीन्स देखकर पता चला कि टीम ने वीएफएक्स के बजाय रियल लोकेशन्स और प्रैक्टिकल शॉट्स पर फोकस किया। क्लाइमेक्स थोड़ा कमजोर पड़ गया, जो ज्यादा ड्रामा की उम्मीद जगाता था। फिल्म की लंबाई भी ज्यादा है – कई सीन ट्रिम हो सकते थे, जिससे पेसिंग बेहतर होती। कॉमेडी कुछ जगह हिट है, कहीं फ्लॉप।

क्यों देखें यह फिल्म ?
यह फिल्म सुपरहीरो जॉनर को एक्सपेरिमेंटल तरीके से पेश करती है। कोई फालतू लव ट्रैक या आइटम सॉन्ग नहीं – गाने बैकग्राउंड में चलते हैं, जो स्टोरी को ब्रेक नहीं करते। कंटेंट-ओरिएंटेड अप्रोच इसे एक्टर्स पर निर्भर फिल्मों से अलग करती है।

भारतीय पुराणों और वैदिक ग्रंथों का इस्तेमाल दिल को छूता है, जो ऑडियंस को डिवोशनली कनेक्ट करता है। OTT डील से 40 करोड़ पहले ही कमा चुकी है, यानी 80% रिकवरी हो गई। बॉक्स ऑफिस पर भी शुरुआती संकेत अच्छे हैं – पहले दिन 12 करोड़ की कमाई।

इसे भी पढ़ें:  Kota Factory के सभी तीन सीजन भारत के टॉप 10 की लिस्ट में कर रहे ट्रेंड

 रेटिंग: 3/5 – फैमिली वॉच के लिए परफेक्ट
कुल मिलाकर, ‘मिराई’ एक अच्छी वॉच है। कमियां हैं, लेकिन 60 करोड़ के बजट में यह कंटेंट और विजुअल्स का बैलेंस सेट करती है। ‘हनुमान’, ‘कांतारा’ या ‘मंजुमल बॉयज’ जैसी फिल्मों के फैन हैं, तो यह पसंद आएगी। फैमिली के साथ देखें, बच्चों को भी मजा आएगा। एंड क्रेडिट्स के बाद एक मिड-क्रेडिट सीन है, जिसमें साउथ का बड़ा एक्टर कैमियो देता है – सीक्वल का सेटअप! अगर आपने देखी, तो अपना ओपिनियन शेयर करें।

स्वाति सिंह वर्तमान में प्रजासत्ता मीडिया संस्थान में बतौर पत्रकार अपनी सेवाएं दे रही है। इससे पहले भी कई मीडिया संस्थानों के साथ पत्रकारिता कर चुकी है।

Join WhatsApp

Join Now