Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Coolie Advance Booking: रजनीकांत की ‘कूली’ का धमाल, रिलीज से पहले ही मचा बवाल

Coolie Advance Booking: रजनीकांत की 'कूली' का धमाल, रिलीज से पहले ही मचा बवाल

Rajinikanth Coolie Advance Booking:  लोकेश कनगराज की नई फिल्म ‘कूली’ इन दिनों लोगों के बीच जबरदस्त उत्साह का कारण बनी हुई है। इस फिल्म में साउथ के दिग्गज अभिनेता रजनीकांत मुख्य भूमिका में नजर आएंगे, और रिलीज से पहले ही उनका जादू दर्शकों के दिलों पर छा चुका है।

रजनीकांत की ‘कूली’ का मुकाबला बॉलीवुड के स्टार ऋतिक रोशन और साउथ के लोकप्रिय अभिनेता की फिल्म ‘वॉर 2’ से होने जा रहा है, लेकिन रजनीकांत की लोकप्रियता का असर साफ दिखाई दे रहा है।

एडवांस बुकिंग में ‘कूली’ का दबदबा (Rajinikanth Coolie Advance Booking)

यही कारण है कि ‘कूली’ के पहले दिन पहले शो को देखने के लिए तमिलनाडु से लेकर पूरे भारत और विदेशों में दर्शकों के बीच भारी उत्साह देखा जा रहा है। यह फिल्म 14 अगस्त 2025 को तेलुगू, तमिल, कन्नड़, हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। रिलीज में अब एक दिन बाकी है, और एडवांस बुकिंग का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। विशेषज्ञों का अनुमान है कि ओपनिंग डे पर ही यह फिल्म 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू सकती है।

इसे भी पढ़ें:  Prime Video की "The Tribe" आपकी अगली रियलिटी फेवरेट!

सैकनिल्क की ताजा रिपोर्ट

सैकनिल्क के आंकड़ों के अनुसार, अब तक की प्री-सेल में:

  • तमिल (2डी): 9,96,436 टिकट बिके
  • हिंदी: 24,450 टिकट बिके
  • तेलुगू: 1,16,879 टिकट बिके
  • कन्नड़: 1,842 टिकट बिके

कुल मिलाकर 11,39,607 टिकट बिक चुके हैं, जिससे 24.64 करोड़ रुपये की कमाई हो चुकी है। अगर ब्लॉक सीट्स को शामिल करें तो प्री-सेल कलेक्शन 32.66 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।

2025 की टॉप प्री-सेल में ‘कूली’ का जलवा

फिल्म की रिलीज में अब 24 घंटे से भी कम समय शेष है, और ‘कूली’ ने 2025 की दूसरी सबसे बड़ी प्री-सेल का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इसने ‘एल2: एम्पुरान’, ‘विदामुयार्ची’, ‘गुड बैड अग्ली’ और ‘गेम चेंजर’ जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। अब इसका अगला लक्ष्य ‘गेम चेंजर’ के 31.80 करोड़ रुपये के प्री-सेल रिकॉर्ड को तोड़ना है।

मेरा नाम नेहा है, और मैं प्रजासत्ता न्यूज़ नेटवर्क में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूँ। मुझे एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरें लिखना बेहद पसंद है, क्योंकि यह दुनिया की रंगीनियों और हलचलों को दर्शाने का एक अनूठा मौका देता है। फिल्म, संगीत और टीवी शो की दुनिया में हो रहे नवीनतम बदलावों को पाठकों के सामने पेश करना मेरे लिए एक रोमांचक अनुभव है।

Join WhatsApp

Join Now