Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

सलमान खान की कड़ी मेहनत और समर्पण को देख भावुक हुए साजिद नाडियाडवाला, बोले- ‘Sikandar ‘ में जान फूंक दी!

सलमान खान की कड़ी मेहनत और समर्पण को देख भावुक हुए साजिद नाडियाडवाला, बोले- 'Sikandar ' में जान फूंक दी!

Sikandar 2025: मशहूर निर्माता साजिद नाडियाडवाला साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर ‘सिकंदर’ लेकर आ रहे हैं, जिसमें सुपरस्टार सलमान खान मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म साजिद और सलमान की सुपरहिट फिल्म ‘किक’ के बाद उनकी एक और बड़ी सहयोगी परियोजना है।

हाल ही में फिल्म का एक भव्य कार्यक्रम में ट्रेलर लॉन्च किया गया, जिसने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। इवेंट के दौरान साजिद नाडियाडवाला ने सलमान खान की मेहनत, लगन और समर्पण की जमकर तारीफ की, जिन्होंने ‘सिकंदर’ में जान फूंक दी।

साजिद ने सलमान की सराहना करते हुए उनकी फिल्म ‘किक’ का एक मशहूर डायलॉग याद किया। उन्होंने कहा, हमने किक साथ में बनाई थी, उसमें एक डायलॉग था कि ये दिल में आते हैं, समझ में नहीं, लेकिन इस फिल्म को बनाते वक्त ये दिल में भी आए, समझ में भी आए। रिब्स टूटने के बाद भी शूटिंग की और आज इस कंडीशन में भी ट्रेलर लॉन्च पर पहुंचे। थैंक यू, सलमान।

इसे भी पढ़ें:  Thalaivar 173: सुपरस्टार रजनीकांत और कमल हासन की ऐतिहासिक जोड़ी फिर साथ ! आ रहा है ये मेगा प्रोजेक्ट

फिल्म का हाल ही में रिलीज़ हुआ ट्रेलर दर्शकों को हैरान कर रहा है और उन्हें सीट से बांधे रखता है। हर सीन में जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है, जिसमें सलमान खान दमदार अंदाज में नजर आ रहे हैं। उनके जबरदस्त एक्शन सीक्वेंसेज दर्शकों को एड्रेनालिन रश का अनुभव कराएंगे। ट्रेलर में सलमान और रश्मिका मंदाना की शानदार केमिस्ट्री भी देखने को मिल रही है, जो फिल्म में एंटरटेनमेंट का तड़का लगाएगी।

इस ईद 2025 पर तैयार हो जाइए एक धमाकेदार सिनेमाई अनुभव के लिए! सलमान खान बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं, उनके साथ नजर आएंगी खूबसूरत अदाकारा रश्मिका मंदाना। ‘सिकंदर’ को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है और इसका निर्देशन मास्टर स्टोरीटेलर ए.आर. मुरुगदॉस ने किया है। यह फिल्म 30 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now