Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Sardaarji 3: दिलजीत दोसांझ की हानिया आमिर के साथ फ़िल्म पर विवाद, सामने आया फिल्म मेकर्स का बयान

Sardaarji 3: हानिया आमिर के साथ फ़िल्म पर विवाद, सामने आया फिल्म मेकर्स का बयान

Sardaarji 3 Punjabi Movie: मशहूर पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ अभिनीत फिल्म ‘सरदारजी 3’ इन दिनों सुर्ख़ियों में हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पाकिस्तानी और एक्ट्रेस हानिया आमिर (Pakistani Actress Haniya Aamir) की फिल्म में मौजूदगी के चलते भारत के कई हिस्सों में कुछ लोग फ़िल्म और दिलजीत दोसांझ के बहिष्कार की मांग कर रहे हैं।

बता दें कि यह विरोध पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के चलते हो रहा है। फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (एफडब्ल्यूआईसीई) ने पीएम नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में दिलजीत और निर्माताओं पर प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए उनके पासपोर्ट और नागरिकता खत्म करने की अपील की है।

इसके चलते दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) अभिनीत ‘सरदारजी 3’ के निर्माताओं ने बुधवार को एक बयान जारी कर स्पष्ट किया कि पहलगाम में आतंकवादी हमले से पहले पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर को साइन किया गया था।

इसे भी पढ़ें:  Deva के लिए शूट हुए हैं कई क्लाइमैक्स, इनसाइडर ने बढ़ाया फाइनल वर्जन को लेकर सस्पेंस.!

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, बयान में कहा गया, “यह सभी के ध्यान में लाना है कि ‘सरदारजी 3’ नाम की फिल्म की शूटिंग उस मौजूदा स्थिति से काफी पहले की गई थी जिसका सामना हमारा देश अभी कर रहा है और ऐसा कभी नहीं हुआ कि पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद किसी पाकिस्तानी कलाकार को साइन किया गया हो या उससे सगाई की गई हो।”

इसमें यह भी कहा गया कि भारत में फिल्म को रिलीज न करने का फैसला स्थिति की संवेदनशीलता के कारण लिया गया है। बयान में आगे कहा गया, “इस संवेदनशील समय में हम अपने देश और अपने साथी देशवासियों के साथ एकजुट हैं। उसी को ध्यान में रखते हुए, हमने स्थिति उपयुक्त होने तक फिल्म या इसकी किसी भी प्रचार सामग्री को भारत में रिलीज़ नहीं करने का निर्णय लिया था।”

आगामी पंजाबी फिल्म ‘सरदारजी 3 को ट्रेलर जारी होने के तुरंत बाद भारी प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ा। दिलचस्प बात यह है कि यह घोषणा की गई थी कि दिलजीत दोसांझ की अगुवाई वाली फिल्म विदेशों में रिलीज होगी।

इसे भी पढ़ें:  धनुष-कृति की 'Tere Ishk Mein' ने दिल्ली में मचाया धूम, 28 नवंबर को होगी रिलीज

Sardaarji 3 दोसांझ ने फ़िल्म ‘सरदार जी 3’ के बारे में BBC से की बात

इसी बीच दिलजीत दोसांझ ने बीबीसी एशियन नेटवर्क से ख़ास बातचीत की, जिसमें उन्होंने पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर के फ़िल्म का हिस्सा होने पर अपनी बात रखी। दोसांझ ने बताया कि फ़िल्म बनने के समय हालात क्या थे और हानिया आमिर के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा।

दोसांझ ने फ़िल्म ‘सरदार जी 3’ के बारे में बात करते हुए कहा, “जब तक यह फ़िल्म बनी, तब तक सब कुछ ठीक था। इस फ़िल्म की शूटिंग फरवरी में हुई थी, लेकिन उसके बाद जो कुछ भी हुआ, वह हमारे हाथ में नहीं था।”

उन्होंने कहा, “निर्माताओं ने इस फ़िल्म में बहुत पैसा लगाया है। लेकिन चूंकि यह भारत में रिलीज़ नहीं हो सकती, इसलिए उन्होंने इसे विदेश में रिलीज़ करने का फैसला किया है और मैं पूरी तरह उनके साथ हूं। ”

इसे भी पढ़ें:  The Family Man Season 3: फैमिली मैन 3 में मनोज बाजपेयी की धमाकेदार वापसी, टीज़र में दो नए चेहरों की एंट्री..!

दोसांझ ने माना कि इस फैसले से नुकसान होगा। उन्होंने कहा, “निर्माताओं को निश्चित रूप से नुकसान होगा, क्योंकि हम इसे बहुत बड़े क्षेत्र में रिलीज़ नहीं कर रहे हैं। ” बता दें कि पंजाबी फिल्म “सरदारजी 3” 27 जून को विदेशों में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल