War 2 Blockbuster Success: अयान मुखर्जी की धांसू डायरेक्शन वाली फिल्म ‘वॉर 2’, जिसमें ऋतिक रोशन, कियारा आडवाणी और जूनियर एनटीआर लीड रोल में हैं, ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। 14 अगस्त को रिलीज हुई इस एक्शन से भरपूर फिल्म ने मात्र दो दिनों में भारत में 116 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 150 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। इस शानदार शुरुआत पर कियारा और जूनियर एनटीआर ने अपने फैंस के प्यार के लिए दिल से शुक्रिया कहा है।
Kiara Advani का इमोशनल मैसेज
कियारा ने सोशल मीडिया पर ‘वॉर 2’ की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की, जिसमें वो एक्शन मोड में नजर आ रही हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “आपका प्यार सबसे बड़ा है! आपकी खुशी, आपका उत्साह और आपकी मुस्कुराहट देखकर हमारा दिल भर आता है। ‘वॉर 2’ सिनेमाघरों में धूम मचा रही है, आइए और देखिए!” कियारा का ये पोस्ट फैंस के बीच खूब वायरल हो रहा है।
View this post on Instagram
JR NTR का दिल छूने वाला पोस्ट
जूनियर एनटीआर ने भी अपने किरदार विक्रम की एक दमदार तस्वीर शेयर की और फैंस के प्यार को सराहा। उन्होंने लिखा, “मैं ‘वॉर 2’ के लिए आपका प्यार देख रहा हूँ और इसके लिए मैं भी आपसे उतना ही प्यार करता हूँ। हमने इस फिल्म को पूरे जुनून के साथ बनाया है, और आपका इतना सपोर्ट देखकर दिल खुश हो गया। चलो, सिनेमाघरों में मिलते हैं!
War 2 Blockbuster Success: कहानी और धमाकेदार शुरुआत
अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी ‘वॉर 2’ यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स का छठा हिस्सा है। ऋतिक रोशन इसमें मेजर कबीर धालीवाल के किरदार में लौटे हैं, जबकि जूनियर एनटीआर ने अपने पहले हिंदी फिल्म रोल में एलिट एजेंट विक्रम का रोल बखूबी निभाया है। स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी का फायदा उठाते हुए फिल्म ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया। पहले दिन 52.50 करोड़ और दूसरे दिन 56.50 करोड़ की कमाई के साथ फिल्म ने भारत में 108-116 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया।
फैंस का जोश और बॉक्स ऑफिस की जंग
‘वॉर 2’ ने न सिर्फ अपने पहले पार्ट ‘वॉर’ (2019) को पीछे छोड़ा, बल्कि यशराज के स्पाई यूनिवर्स की पिछली फिल्म ‘टाइगर 3’ (103.75 करोड़) को भी दो दिनों की कमाई में मात दे दी। हालांकि, रजनीकांत की ‘कूली’ के साथ इसकी कड़ी टक्कर चल रही है, जो दो दिनों में 118.5 करोड़ कमा चुकी है। फिर भी, ‘वॉर 2’ की धमाकेदार एक्शन और ऋतिक-एनटीआर की जोड़ी फैंस को सिनेमाघरों तक खींच रही है
- Baaghi 4 Teaser: बागी 4’ का धमाकेदार टीजर रिलीज, टाइगर श्रॉफ, संजय दत्त और हरनाज संधू की खूनी जंग ने मचाया तहलका
- Bigg Boss 19: जानिए कब से शुरू हो रहा है आपका फेवरेट शो बिग बॉस..!
- Kingdom Reviews: विजय देवरकोंडा की “किंगडम” ने मचाया धमाल, फैंस ने की जमकर तारीफ, बताया ‘शानदार वापसी’
- Coolie Advance Booking: रजनीकांत की ‘कूली’ का धमाल, रिलीज से पहले ही मचा बवाल
- Rajinikanth की फिल्म Coolie की कहानी लीक! इस किरदार में नजर आएंगे एक्टर












