Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

बड़ा हादसा! सुजानपुर में श्रद्धालुओं से भरी पिकअप खाई में पलटी; 18 लोग हुए घायल

बड़ा हादसा, सुजानपुर में श्रद्धालुओं से भरी पिकअप खाई में पलटी; 18 लोग हुए घायल

हमीरपुर|
हमीरपुर जिला के सुजानपुर में बुधवार को भीषण हादसा हो गया। जहाँ श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप गाड़ी खाई में पलट गई। इस हादसे में 18 लोग घायल हो गए। 10 की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद राहत एवं बचाव कार्य शुरू हो गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए करीब 10 लोगों को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में रेफर किया गया है और अन्य 8 लोगों को सुजानपुर अस्पताल में प्रथम उपचार देने के बाद छुट्टी दे दी गई है।

जानकारी के अनुसार सुजानपुर की खेरी पंचायत में स्थानीय लोग पंचायत निवासी कल्याण चंद्र पुत्र जगत राम के घर पर आयोजित धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान चढ़ाई चढ़ते हुए पिकअप का संतुलन बिगड़ गया और वह साथ लगते मोड़ पर लुढ़क गई। इस दौरान वाहन में सवार करीब डेढ़ दर्जन लोगों को इस दुर्घटना का शिकार होना पड़ा। कुछ ने मौके पर दुर्घटना की सूचना स्थानीय लोगों को दी। जिसके बाद राहत एवं बचाव कार्य शुरू हो सका।

इसे भी पढ़ें:  हमीरपुर: मकान गिरने से मां-बेटे की दर्दनाक मौत, एक घायल

हादसे में घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से सिविल अस्पताल सुजानपुर पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार करके गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में रेफर किया गया है। जबकि मामूली घायल लोगों का सिविल हस्पताल में ही उपचार करवा कर घरों को भेज दिया गया है। घायलों में सविता कुमारी, अनुभव, माया देवी, अनीता, अमर कुमार, रवि कुमार, प्रिंजल, रीना देवी, गोरी, रीता देवी, वीणा देवी, अनु बाला ,आदित्य कुमार, अरनिया आदि शामिल है।

राजस्व एवं तहसीलदार अशोक पठानिया ने जानकारी देते हुए बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। वहीं, उपमंडल अधिकारी ने बताया कि गंभीर रूप से घायल हुए करीब 10 लोगों को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में रेफर किया गया है और अन्य 8 लोगों को सुजानपुर अस्पताल में प्रथम उपचार देने के बाद छुट्टी दे दी गई है।

इसे भी पढ़ें:  हमीरपुर : स्टेयरिंग फ्री होने से सड़क से लुढ़क कर पेड़ से अटकी बस, बाल-बाल बचे यात्री
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment