Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

हमीरपुर की 21 बेटियों का दल भारत दर्शन के लिए रवाना, पूर्व मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

हमीरपुर की 21 बेटियों का दल भारत दर्शन के लिए रवाना, पूर्व मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

हमीरपुर|
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री व सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा शुरू की गई भारत भ्रमण यात्रा के तहत हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की 21 बेटियों के दल को पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। हमीरपुर से सर्किट हाउस में थोड़ी पढ़ाई थोड़ी घुमाई कार्यक्रम के तहत पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल भारत भ्रमण यात्रा के बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष देशराज शर्मा प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष वंदना योगी पूर्व विधायक बलदेव शर्मा पूर्व विधायक कमलेश कुमारी सहित जिला हमीरपुर के भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।

इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि सांसद अनुराग ठाकुर ने एक नई पहल उन बच्चों की देखी है। जो बाकी दूसरों से अलग हैं और अपनी कड़ी मेहनत के जरिए इस यात्रा के लिए चयनित हुए हैं। इस दल में 21 बेटियां भारत के अलग-अलग शहरों में जाकर देश को करीब से देखेंगे। उन्होंने कहा कि बच्चे और युवा देश का भविष्य है। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भी सांसद द्वारा कई तरह के ट्रेनिंग कार्यक्रम इस संसदीय क्षेत्र में चलाए जा रहे हैं। इन बच्चों के साथ उनके टीचर भी जा रहे हैं, जो उन्हें काफी कुछ सिखाने का काम भी करेंगे। धूमल ने कहा कि सांसद स्वास्थ्य मोबाइल सेवा के तहत अब तक 8 लोग इसका फायदा उठा चुके हैं।

इसे भी पढ़ें:  यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा पास करने वालों को मिलेंगे 30 हजार रुपये

भारत भ्रमण यात्रा से रवाना होने से पूर्व चयनित छात्राओं ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस योजना के माध्यम से छात्राओं को देश के विभिन्न कोणों में भ्रमण करने का मौका मिला है जिससे उनके ध्यान में और बढ़ोतरी होगी। उन्होंने कहा कि इस तरह की योजनाओं से छात्रों को आगे बढ़ने का भी मौका मिलता है।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment