Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

IGMC शिमला में रेजिडेंट डॉक्टर पूरा दिन हड़ताल पर, टांडा में भी बंद रहेंगी दो घंटे सेवाएं

IGMC शिमला में रेजिडेंट डॉक्टर पूरा दिन हड़ताल पर, टांडा में भी बंद रहेंगी दो घंटे सेवाएं

शिमला|
इंदिरा गांधी मेडिकल कालेज एवं अस्पताल (आइजीएमसी) में रेजीडेंट डॉक्टरों एसोसिएशन ने मांगों के समर्थन में आंदोलन तेज कर दिया है। आइजीएमसी शिमला में आज बुधवार से पूरा दिन हड़ताल पर हैं। इस कारण मरीजों की परेशानी बढ़ सकती है। बता दें कि रेजीडेंट डॉक्टरों ने सोमवार और मंगलवार को भी दो घंटे की हड़ताल की थी ।

आइजीएमसी अस्‍पताल शिमला के तीन सौ डाक्‍टर हड़ताल पर हैं। वहीं, डाक्‍टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज एवं अस्‍पताल टांडा में भी रेजिडेंट डाक्‍टर हड़ताल पर चले गए हैं। हालांकि यहां डाक्‍टरों ने दो घंटे की ही हड़ताल की। लेकिन इस दौरान भी मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। टांडा मेडिकल कालेज एवं अस्‍पताल में भी तीन सौ के करीब जूनियर व सीनियर रेजिडेंट डाक्‍टरों ने हड़ताल की।

इसे भी पढ़ें:  Nahan Rain Tragedy: नाहन में नाले ने दिखाया रौद्र रूप, बिरोजा फैक्टरी में मची तबाही, उत्पादन ठप, शिमला हाईवे क्षतिग्रस्त

डॉक्टरों की हड़ताल के कारण सुबह के समय स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई। अस्‍पताल में इलाज करवाने आए लोगों की ओपीडी के बाहर लंबी लाइनें लगी रहीं। दूरदराज क्षेत्र से आए कई लोगों ने घरों को जाना था। समय पर इलाज न होने के कारण उनकी बसें भी छूट गईं। प्रदेशभर से इलाज के लिए आने वाले मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

बता दें कि सोमवार और मंगलवार को दो घंटे की हड़ताल के दौरान चिकित्‍सकों ने इमरजेंसी वार्ड में भी सेवाएं नहीं दीं। हालांकि अस्‍पताल प्रशासन ने वरिष्‍ठ चिकित्‍सकों को यहां तैनात कर दिया था। लेकिन ओपीडी के बाहर भीड़ लगी रही। इंदिरा गांधी मेडिकल कालेज एवं अस्पताल (आईजीएमसी) के करीब 300 रेजीडेंट डॉक्टरों की हड़ताल से सारी व्‍यवस्‍था चरमरा गई। डॉक्टर एसोसिएशन ने अपने आंदोलन को तेज करते हुए इमरजेंसी में भी सेवाएं नहीं दी। बुधवार से डॉक्टर पूरा दिन हड़ताल पर रहेंगे।

इसे भी पढ़ें:  स्वास्थ्यमंत्री के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष का सदन से वाकआउट,सीएम जयराम बोले-भगवान सद्बुद्धि दे

गौर हो कि डॉक्टर नीट पीजी की काउंसलिंग को अस्थायी तौर पर आगे बढ़ाने के बाद देशभर में फेडरेशन ऑफ रेजीडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के समर्थन में आजीएमसी की आरडीए भी हड़ताल कर रही है। डॉक्टरों ने साफ कर दिया है कि उनकी मांग न मानी गई तो हड़ताल जारी रहेगी।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment