प्रजासत्ता ब्यूरो|
सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश के 15वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है। हिमाचल के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने शिमला के रिज मैदान में सुक्खू को सीएम पद की शपथ दिलाई। सुक्खू के साथ कांग्रेस नेता और प्रतिभा सिंह के करीबी मुकेश अग्निहोत्री ने भी डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है। सुक्खू के शपथग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत कई सीनियर नेता मौजूद रहे।
शपथग्रहण से पहले मीडिया से बात करते हुए सीएम सुक्खू ने कहा कि मुझे खुशी है कि मैं एक साधारण परिवार से होने के बावजूद सीएम बनने जा रहा हूं। यह मौका देने के लिए मैं कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार का शुक्रगुजार हूं। मेरी मां ने मुझे राजनीति में आने से कभी नहीं रोका। मैं आज उनके आशीर्वाद के कारण ही यहां तक पहुंचा हूं। हिमाचल का परिणाम देश की राजनीति में बड़ा बदलाव लेकर आएगा। उन्होंने बताया कि उनके पिता हिमाचल रोडवेज में ड्राइवर थे। उन्होंने शिमला में दूध बेचकर NSUI से अपना करियर शुरू किया।
हिमाचल के नए डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने शपथ लेने के बाद न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा कि हम पहली कैबिनेट बैठक में जनता से किए गए अपने वादों को पूरा करेंगे। पुरानी पेंशन योजना बहाल होगी। पहले लोग कहते थे कि कांग्रेस किसी भी राज्य में सत्ता में नहीं आएगी, लेकिन आज हमने बीजेपी का रथ बंद कर दिया है।











