Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

हिमाचल कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों से मांगे निशुल्क आवेदन

हिमाचल कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों से मांगे निशुल्क आवेदन

प्रजासत्ता ब्यूरो|
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक नेताओं से आवेदन आमंत्रित कर लिए हैं। यह निर्णय शुक्रवार को दिल्ली में आयोजित अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति सदस्य राजीव शुक्ला और प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह के बीच हुई बैठक में लिया गया। इच्छुक नेता सादे कागज पर या ईमेल पर आवेदन भेज सकता हैं।

उम्मीदवार को अपना आवेदन पूरे बायोडाटा के साथ भेजना होगा। इसमें उम्मीदवार का पूरा नाम, डाक पता, विधानसभा क्षेत्र जहां से चुनाव लड़ना है, जाति, शैक्षणिक योग्यता व अन्य पार्टी से संबंधित पूरे विवरण एवं अनुभव सहित आवेदन करना होगा। प्रदेश कांग्रेस सगंठन महामंत्री रजनीश किमटा ने बताया कि ऑनलाइन आवदेन 26 अगस्त शाम 5:00 बजे से ईमेल(himachalcongress2022elections@gmail.com) पर या सादे कागज पर 1 सितंबर तक भेजे जा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:  Himachal News: हिमाचल प्रदेश मंत्रिमण्डल के निर्णय

लिखित आवदेन सीधे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन या जिला कांग्रेस कमेटी की मार्फत भी भेजे जा सकते हैं। आवेदन की कोई भी फीस नहीं रखी गई है। बता दें कि शुक्रवार को नई दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य व प्रदेश मामलों के प्रभारी राजीव शुक्ला के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह ने प्रदेश विधानसभा चुनावों को लेकर हुई बैठक में यह निर्णय लिया। इस दौरान चुनावों को लेकर पार्टी की रणनीति पर भी विचार विमर्श किया गया।

उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर कांग्रेस आलाकमान ने हिमाचल और गुजरात चुनाव के लिए स्क्रीनिंग कमेटी गठित की है। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से बीते शनिवार देर शाम इसके अधिसूचना जारी की। इस कमेटी की अध्यक्ष दीपा दास मुंशी को बनाया गया है। वहीं, उमंग सिंघर व धीरज गुर्जर को इस कमेटी का सदस्य नियुक्त किया गया है।

इसे भी पढ़ें:  Bijli Mahadev Ropeway Controversy: रोप-वे विवाद ने बढ़ाई टेंशन, श्रद्धालुओं को सावन माह में नहीं होंगे बिजली महादेव के दर्शन

 

 

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल