Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Himachal News: हिमाचल में 28 स्कूलों का ग्रेड डाउन, कम स्टूडेंट्स की वजह से सरकार ने लिए फैसला..!

Himachal News: हिमाचल में 28 स्कूलों का ग्रेड डाउन, कम स्टूडेंट्स की वजह से सरकार ने लिए फैसला..!

Himachal News: हिमाचल प्रदेश सरकार ने शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के नाम पर 28 सरकारी स्कूलों का स्टेटस कम कर दिया है। इनमें ज्यादातर जगहों पर 18 सितंबर 2025 तक सिर्फ पांच या उससे भी कम बच्चे पढ़ रहे थे। शिक्षा विभाग ने बुधवार को नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया कि 12 सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूलों को हाई स्कूल लेवल पर और 16 हाई स्कूलों को प्राइमरी-मिडिल स्कूल में बदल दिया गया है। इसका मकसद संसाधनों का बेहतर इस्तेमाल करना है।

विभाग के मुताबिक, इन स्कूलों के टीचरों, फाइल्स, सामान, जॉब पोस्ट्स, जमीन और बिल्डिंग्स को नए सेटअप में शिफ्ट करने के लिए अलग से गाइडलाइंस जल्द जारी होंगी। बच्चों को पास के स्कूलों या उनके पसंदीदा संस्थानों में ट्रांसफर कर दिया जाएगा, ताकि उनकी पढ़ाई में कोई रुकावट न आए। खासकर शिमला जिले में सबसे ज्यादा असर पड़ा है, जहां पहाड़ी इलाकों की दुर्गमता के बावजूद एडमिशन न के बराबर था।

इसे भी पढ़ें:  महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से तंग जनता, ‌BJP को सत्ता से बाहर बैठाने को तैयार :- सुक्खू

वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल जो अब हाई स्कूल बन गए:
1. जीएसएसएस भौंरा (कांगड़ा)
2. जीएसएसएस चंबी (मंडी)
3. जीएसएसएस कोटगढ़ (शिमला)
4. जीएसएसएस जुब्बड़ (शिमला)
5. जीएसएसएस दमयाना (शिमला)
6. जीएसएसएस बोसारी (शिमला)
7. जीएसएसएस रत्नाड़ी (शिमला)
8. जीएसएसएस बरवास (सिरमौर)
9. जीएसएसएस कडीवान (शिमला)
10. जीएसएसएस झीना (शिमला)
11. जीएसएसएस बराच (शिमला)
12. जीएसएसएस बाघल (शिमला)

हाई स्कूल जो अब जीएमएस लेवल पर:
1. जीएचएस घरना (कांगड़ा)
2. जीएचएस त्रास्वान (मंडी)
3. जीएचएस मलहोटी (सिरमौर)
4. जीएचएस लिंगजार (शिमला)
5. जीएचएस चनोग (शिमला)
6. जीएचएस मुनीष (शिमला)
7. जीएचएस ब्राल (शिमला)
8. जीएचएस अलावांग (शिमला)
9. जीएचएस कुहल (शिमला)
10. जीएचएस कांडा (शिमला)
11. जीएचएस जराशी (शिमला)
12. जीएचएस जनाहन (शिमला)
13. जीएचएस गैहा (शिमला)
14. जीएचएस कचेरी (शिमला)
15. जीएचएस नागान (शिमला)
16. जीएचएस गाहन (शिमला)

इसे भी पढ़ें:  Himachal Politics: कांग्रेस की हिमाचल में दी गरंटियों की दिल्ली कांग्रेस में चिंता : जयराम
YouTube video player
प्रजासत्ता न्यूज़ डेस्क उन समर्पित पत्रकारों की टीम है जो देश-दुनिया की ताज़ा खबरें सच्चाई, निष्पक्षता और पाठकों के भरोसे को प्राथमिकता देते हुए पेश करती है। हम सच्चाई और निष्पक्षता के साथ हर कहानी को दिल से बयां करते हैं।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल