Baddi Murder Case: हिमाचल प्रदेश के बद्दी में हुए सनसनीखेज हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। चार दिन पहले हुई वारदात के बाद फरार चल रहे आरोपी को आज सुबह करीब 4 बजे पहाड़ी चिकनी जंगल क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में पुलिस ने धारा 103 (हत्या), एससी-एसटी एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था। अब आरोपी से पूछताछ जारी है, और पुलिस बाइक व हथियार बरामद करने की कोशिश में जुटी है।
एसपी बद्दी विनोद धीमान ने आरोपित के पकडे जाने की पुष्टि कि है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि घटना के बाद मौके का गहन निरीक्षण किया गया था, तत्काल प्रभाव से हमने हत्या से संबंधित धारा 103, एससी/एसटी एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया था। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कुल पाँच टीमों का गठन किया।
इनमें से एक टीम सीसीटीवी विश्लेषण के लिए बनाई गई, क्योंकि घटनास्थल के आसपास जितने भी एग्जिट रूट थे, उन पर सीसीटीवी कवरेज मौजूद थी। दूसरी टीम साइबर सेल की थी, जो तकनीकी विश्लेषण का कार्य कर रही है। शेष तीन टीमें फील्ड में आरोपी की धरपकड़ के लिए सर्च अभियान में लगी थीं। चूंकि मामला काफी संवेदनशील था, इसलिए पूरी कार्रवाई बेहद सतर्कता से की गई।”
एसपी ने बताया कि आरोपी लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था। आखिरकार आज सुबह करीब 4 बजे उसे चिकनी पहाड़ी के जंगलों से हिरासत में लिया गया है। आरोपित से पूछताछ जारी है, आरोपी को अदालत के सामने पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। हत्या में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और हथियार अभी तक बरामद नहीं हुए हैं, लेकिन पुलिस ने जल्द रिकवरी का भरोसा दिलाया है।
एसपी ने बताया कि, मृतक सोहन सिंह और उनकी पत्नी ने फरवरी और मार्च माह में थाने में अलग-अलग शिकायतें दर्ज करवाई थीं। शिकायतों में परिवार के कुछ सदस्य व रिश्तेदारों द्वारा इंटरकास्ट शादी का विरोध, पीछा करना और डराने की बात कही गई थी। इन शिकायतों के आधार पर अप्रैल और मई में पुलिस ने धारा 107, 150 व 126, 169 बीएएसएस के तहत कार्रवाई कर एसडीएम को रिपोर्ट प्रेषित की थी। पुलिस का दावा है कि जो भी कार्रवाई बनती थी, वह की गई।
प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि मृतक की जनवरी माह में अंतरजातीय शादी हुई थी, जो विवाद का कारण बनी। हत्या के पीछे यह भी एक प्रमुख वजह मानी जा रही है। मृतक की पत्नी के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। एसपी ने कहा कि पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है कि हत्या की पूर्व नियोजित साजिश थी या नहीं, और इसमें किसी अन्य व्यक्ति की भूमिका रही है या नहीं।
उन्होंने बताया कि घटना के बाद मृतक के परिवार ने सुरक्षा की मांग की थी, जिसे गंभीरता से लेते हुए घटना वाले दिन ही 24×7 सुरक्षा प्रदान कर दी गई है। यदि जांच में किसी अन्य व्यक्ति द्वारा आरोपी को पनाह देने या भागने में मदद की बात सामने आती है, तो उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।









