Himachal News: परिवहन विभाग, हिमाचल प्रदेश की सतर्क टीम के चलते बाहरी राज्य से आ रही एक कॉन्ट्रैक्ट कैरिज बस को जाली नंबर प्लेट के साथ पकड़ा गया है। यह घटना एआरटीओ बैरियर टीपरा की निगरानी में हुई।
जानकारी के अनुसार, बस संख्या DD01N9435 चेक पोस्ट से गुजर रही थी, तभी एआरटीओ टीपरा ने इस पर शक जताते हुए इसका रिकॉर्ड चेक किया। पता चला कि इसी बस नंबर के संबंध में कुछ महीने पहले भी शिकायत दर्ज की गई थी। इसके बाद तत्काल वाहन को रोक लिया गया।
जांच में पाया गया कि बस चालक के पास वाहन चलाने का कोई भी वैध दस्तावेज मौजूद नहीं था। गहन छानबीन पर वाहन के चेसिस नंबर में भी गड़बड़ी पकड़ी गई। पता चला कि लगा हुआ चेसिस नंबर तो इस बस का था ही नहीं, बल्कि यह वाहन मूल रूप से पंजाब रजिस्ट्रेशन संख्या PB01A0801 के तहत पंजीकृत है।
इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए अधिकारियों ने मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 207 और हिमाचल प्रदेश मोटर व्हीकल टैक्सेशन एक्ट, 2023 की धारा 16(2) के तहत बस को इंपाउंड कर दिया है। साथ ही, वाहन को थाना प्रभारी, पुलिस परमाणु को सौंपने के लिए अनुरोध किया गया है। आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।










