Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

CBI ने नहीं भरी पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले की जांच को हामी, देरी से पुलिस जांच हो रही प्रभावित

HP Paper Leak Case : CBI ने नहीं भरी पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले की जांच को हामी, देरी से पुलिस जांच हो रही प्रभावित

शिमला|
पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा पेपर लीक मामले हिमाचल के लोगों की निगाहें सीबीआई पर टिकी है कि आखिर कब इस मामले में संलिप्त सरगनाओं का पर्दाफाश होगा। लेकिन अभी तक सीबीआई की ओर से मामले की जाँच के लिए सरकार को हां या ना का जवाब भी नहीं मिला है। ऐसे में सीबीआई की लेटलतीफी से हिमाचल पुलिस की जांच पर भी असर पड़ने लगा है।

बता दें कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बीते 17 मई को सीबीआई जांच कराने का फैसला लिया था। लेकिन मामले की जांच सीबीआई को सौंपने की सिफारिश के 12 दिन बीत जाने के बाद अभी तक इस फर्जीवाडे़ में सीबीआई की तरफ से कोई भी मामला दर्ज नहीं किया गया है। इसके अलावा मामले की जाँच को लेकर सीबीआई की ओर से सरकार को हां या ना का जवाब भी नहीं मिला है।

इसे भी पढ़ें:  सीएम ने पुलिस अधिकारियों के वर्दी भत्ते में की वृद्धि की घोषणा,3675रु. से बढ़ाकर 15,000रु. किया

वहीँ पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में पुलिस द्वारा अभी तक 100 के करीब आरोपियों को पकड़ा जा चुका है। एसआईटी अभी तक 63 अभ्यर्थियों को पकड़ चुकी है। इसमें सबसे ज्यादा गिरफ्तारियां कांगड़ा जिला में हुई हैं। इसके बाद सोलन जिला में सबसे ज्यादा गिरफ्तारियां हुई हैं। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा था कि जब तक सीबीआई जांच शुरू नहीं करती, तब तक पुलिस की एसआईटी तफ्तीश जारी रखेगी।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment