Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Cement Rate Increased in Himachal: हिमाचल में सीमेंट बैग पर चार रुपए टैक्स बढ़ोतरी

Cement Rate Increased in Himachal

शिमला | 18 सितम्बर
Cement Rate Increased in Himachal: हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार पिछले दिनों प्रदेश में आई आपदा से उभरने के लिए प्रयासरत है। आपदा की इस घडी में केंद्र सरकार से मदद न मिलने के चलते प्रदेश सरकार अपने ही संसधानो को जोड़कर आपदा से निपटने में लगी है इसी के चलते पिछले दिनों जुलाई माह में डीजल की कीमत बढ़ाई थी। हालांकि इसका झटका जनता को लगा था।

वहीँ अब हिमाचल सरकार ने सीमेंट पर टैक्स बढ़ाने का फैसला किया है। जिसका असर सीमेंट के दाम पर पड़ेगा और दाम में करीब चार रुपए का उछाल देखने को मिलेगा। पहले 50 किलो के सीमेंट के बैग पर 7 रुपए 50 पैसे की दर से टैक्स लिया जाता था। अब इसकी दर को बढ़ाकर 11.50 रुपए प्रति बैग किया गया है। आबकारी कराधान विभाग ने इसकी अधिसूचना लागू कर दी गई है।

इसे भी पढ़ें:  पांच दिसंबर से शुरू हो रहा AIIMS, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री करेंगे शुभारंभ, नड्डा भी होंगे शामिल

बता दें कि अब तक सुक्खू सरकार (Sukhu Government) की ओर से कुल-मिलाकर डीजल पर छह रुपए वैट बढ़ाया जा चुका है। वहीं अब सीमेंट के दामों में बढ़ोतरी से प्रदेश की जनता को तगड़ा झटका लगा है। गौरतलब है कि राज्य में प्राकृतिक आपदा से 13 हजार से अधिक मकान टूटे हैं। हजारों मकान क्षतिग्रस्त हैं। अब इनका पुनर्निर्माण महंगा हो जाएगा।

उल्लेखनीय है कि हिमाचल में पिछले कुछ समय से सीमेंट के दाम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। सीमेंट के मनमाने दाम बढ़ाए जाने का मामला पूर्व की भाजपा सरकार के समय भी खूब चर्चा में रहता आया है। अब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद भी सीमेंट के दाम में बढ़ोतरी हो गई है।

इसे भी पढ़ें:  हिमाचल के स्कूलों में लौटी रौनक:थर्मल स्कैनिंग और हाथ सैनिटाइज करने के बाद बच्चों को दिया गया प्रवेश

Himachal News: पूर्व जयराम सरकार के वितीय कुप्रबंधन के खिलाफ डिप्टी सीएम ने मुख्यमंत्री को सौंपा श्वेत पत्र

Parliament Special Session 2023: 8 विधेयक लिस्टेड, जानें इस बार क्या है खास?

आय से अधिक संपत्ति मामले में बरोटीवाला के पूर्व SHO पर विजिलेंस ने दर्ज किया मामला, दो साल पहले हुई थी शिकायत

Cement Rate Increased in Himachal: हिमाचल में सीमेंट बैग पर चार रुपए टैक्स बढ़ोतरी

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment