Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Cloud Burst in Himachal: रामपुर के तकलेच क्षेत्र में देर शाम फटा बादल!

Cloud Burst in Himachal: रामपुर के तकलेच क्षेत्र में देर शाम फटा बादल!

Cloud Burst in Himachal :रामपुर के तकलेच क्षेत्र में देर शाम को बादल फटने की सूचना जिला प्रशासन को प्राप्त हुई है। उपायुक्त अनुपम कश्यप ने जानकारी देते हुए कहा कि जैसे ही सूचना प्राप्त हुई उसके बाद एस डी एम रामपुर निशांत तोमर की अगुवाई में टीम को मौके के लिए रवाना कर दिया है ।

Cloud Burst में अभी तक कोई जान माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है । लेकिन तकलेच क्षेत्र में एक जगह से करीब 30 मीटर सड़क के टूटने की सूचना मिली है। इसके अलावा क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति भी बाधित हो गई है।

उपायुक्त ने बताया मौके के लिए भेजी गई टीम के डीएसपी रामपुर, नायब तहसीलदार, फील्ड स्टाफ, पुलिस कर्मी शामिल है। मौके से सूचना प्राप्त होने के बार ही आगामी रणनीति बनाई जाएगी।

इसे भी पढ़ें:  हिमाचल में कांग्रेस ने महज 37,974 वोट ज्यादा पाकर भाजपा को सत्ता से किया बेदखल

Cloud Burst in Himachal : नोगली में डीसी एसपी ने लिया स्थिति का जायजा

रामपुर के तकलेच पंचायत के अंतर्गत डमराली में बादल फटने की घटना हुई है। देर रात उपायुक्त अनुपम कश्यप और पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी नोगली पहुंचे। यहां पर उपायुक्त ने डमराली में फटे बादल से नाले में बढ़े पानी की स्थिति का जायजा लिया। उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा कि इस घटना से अभी तक जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। सुबह मौके का निरीक्षण करेंगे। जिला प्रशासन हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।

डमराली और तकलेच के कारण देर शाम को भारी बारिश हुई। जिस कारण तकलेच के ऊपर वाले हिस्से डमराली में बादल फटने से पानी का भारी सैलाब साथ लगते नाले में आ गया। जिस वक्त यह सैलाब आया तकलेच वासियों ने इस नाले की गड़गड़ाहट साफ सुनी। लोग घरों से बाहर निकल गए। इसी वजह से विद्युत आपूर्ति भी बाधित हो गई। डमराली स्थित मोबाइल टावर भी बंद हो गया। इस कारण यहां की 6 पंचायत का मोबाइल सिग्नल प्रभावित हो चुका है।

इसे भी पढ़ें:  ओपीएस बहाली से आर्थिक लाभ के साथ ही कर्मचारियों का बना रहेगा आत्मसम्मान: मुख्यमंत्री

एसडीएम निशांत तोमर ने बताया कि मौके पर टीम नहीं पहुंच पाई है क्योंकि एक जगह से सड़क टूट गई है। लेकिन स्थानीय पंचायत प्रधान से फोन पर बात हुई उन्होंने किसी भी प्रकार से जान माल के नुकसान की सूचना को लेकर इंकार किया है। ऐसे में सुबह घटना स्थल के लिए जाएंगे।

इसे भी पढ़ें:  एबीवीपी ने एचपीयू में पुस्तकालय के 24 घंटे सेक्शन को तुरंत खोलने की उठाई मांग, सौंपा ज्ञापन
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Comments are closed.