Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

HP Assembly Winter Session : सीएम सुक्खू ने कर्मचारियों के वेतन और पेंशन पर दी विस्तृत जानकारी

HP Assembly Winter Session : सीएम सुक्खू ने कर्मचारियों के वेतन और पेंशन पर दी विस्तृत जानकारी

HP Assembly Winter Session: हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज बुधवार से धर्मशाला में आरंभ हो गया है। इस सत्र की कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू हुई और यह हिमाचल प्रदेश की 14वीं विधानसभा का सातवां सत्र है।

सत्र की शुरुआत नेवा ऐप की लॉन्चिंग से हुई, जिसके बाद प्रश्न काल की शुरुआत की जानी थी, लेकिन इससे पहले ही विपक्ष ने राज्य में कथित भ्रष्टाचार के मुद्दे पर नियम-67 के तहत स्थगन प्रस्ताव पेश किया।

इस सत्र के दौरान सत्तापक्ष और विपक्ष के सदस्य जनहित और अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर सरकार से सवाल कर रहे हैं। इन प्रश्नों को तारांकित और अतारांकित श्रेणियों में विभाजित किया गया है।

इसे भी पढ़ें:  कॉंग्रेस ने चुनाव आयोग से की पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू का हिमाचल से बाहर तबादला करने की मांग

ओल्ड पेंशन स्कीम पर सीएम का बयान

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रश्न संख्या 2165 के उत्तर में सदन को सूचित किया कि 30 नवंबर 2024 तक कुल 7,355 सेवानिवृत अधिकारियों और कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम का लाभ दिया जा चुका है। यह जानकारी नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के सवाल के जवाब में दी गई।

वेतन और पेंशन बिल पर सरकार का खुलासा

वहीं, धर्मशाला से विधायक सुधीर शर्मा ने कर्मचारियों के वेतन और रिटायर्ड कर्मचारियों के पेंशन से जुड़े सवाल किए। मुख्यमंत्री ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में सरकारी विभागों, निगमों और आयोगों में कुल 2,17,010 कर्मचारी काम कर रहे हैं, जिनका मासिक वेतन 13 अरब 2 करोड़ 26 लाख रुपये है। इसके अलावा, पेंशनर्स और फैमिली पेंशनर्स की संख्या 2,10,992 है, जिनका मासिक पेंशन बिल 7 अरब 30 करोड़ रुपये है। यह जानकारी भी मुख्यमंत्री ने प्रश्न संख्या 762 के उत्तर में दी।

YouTube video player
मेरा नाम नेहा है, और मैं प्रजासत्ता न्यूज़ नेटवर्क में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूँ। मुझे एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरें लिखना बेहद पसंद है, क्योंकि यह दुनिया की रंगीनियों और हलचलों को दर्शाने का एक अनूठा मौका देता है। फिल्म, संगीत और टीवी शो की दुनिया में हो रहे नवीनतम बदलावों को पाठकों के सामने पेश करना मेरे लिए एक रोमांचक अनुभव है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल