Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Himachal News: हिमाचल के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है केंद्र सरकार

Himachal News: हिमाचल के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है केंद्र सरकार

Himachal News: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू दिल्ली में कई केंद्रीय मंत्रियों से अहम मुलाकात के बाद शनिवार को शिमला लौट आए। शिमला में मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम सुक्खू ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हिमाचल प्रदेश के साथ भेदभाव कर रही है और विशेष रूप से उन राज्यों में, जहां बीजेपी की सरकार नहीं है, वहां केंद्रीय सहायता और सहयोग में भेदभाव देखा जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने आगे बताया कि जब हिमाचल में प्राकृतिक आपदा आई, तो राज्य सरकार ने केंद्र से PDNA के तहत 10 हजार करोड़ रुपये की मदद की मांग की थी। इसके साथ ही, राज्य सरकार लंबे समय से एनपीए (नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स) के रूप में 9 हजार करोड़ रुपये की मांग कर रही है। उनका कहना था कि ये हिमाचल प्रदेश के अधिकार हैं, लेकिन केंद्र से अभी तक कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला। उन्होंने कहा, “यह पैसा हिमाचल का हक है, जो उसे नहीं मिल रहा है।”

इसे भी पढ़ें:  हिमाचली मूल के अधिकारी को किया सम्मानित

सीएम सुक्खू ने यह भी जानकारी दी कि 20 दिसंबर को जैसलमेर में देशभर के वित्त मंत्रियों की बैठक होने जा रही है, जिसमें वह हिमाचल प्रदेश के वित्त मंत्री के रूप में भाग लेंगे। उनका उद्देश्य प्रदेश के हक और विकास के लिए मजबूती से अपनी बात रखना होगा।

मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि 11 दिसंबर 2024 को हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार का दो साल का कार्यकाल पूरा हो जाएगा। इस अवसर पर एक समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सरकार के कार्यों और उपलब्धियों पर चर्चा होगी। हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि यह कोई “जश्न” नहीं होगा, बल्कि एक सम्मानजनक कार्यक्रम होगा। “जश्न” शब्द केवल राजनीतिक दृष्टिकोण से इस्तेमाल किया जाता है, जबकि यह एक सादगीपूर्ण आयोजन होगा।

इसे भी पढ़ें:  Himachal News: सतलुज में फंसे बच्चों को बचाने के लिए NTPC ने रोका बिजली उत्पादन, करोड़ों का नुकसान उठाकर दिखाई मानवता

सीएम सुक्खू ने पिछले दो सालों के दौरान प्रदेश में किए गए बदलावों पर गर्व जताया। उन्होंने कहा, “हमने हर क्षेत्र में सुधार और बदलाव की दिशा में कदम बढ़ाए हैं। विपक्ष ने अपनी रचनात्मक भूमिका निभाने में कोई विशेष योगदान नहीं दिया।” उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले वर्षों में हिमाचल प्रदेश के विकास के लिए वे पूरी ताकत से काम करेंगे।

मुख्यमंत्री ने अपने विजन को साझा करते हुए कहा, “हमारा लक्ष्य 2027 तक हिमाचल को आत्मनिर्भर बनाना है और 2032 तक इसे देश का सबसे उत्कृष्ट राज्य बनाना है। हम हिमाचल प्रदेश को हर क्षेत्र में नंबर एक बनाएंगे, और इसके लिए हम निरंतर प्रयासरत रहेंगे।”

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now