शिमला |
Himachal News: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं विधायक दल के सचिव रणधीर शर्मा ने वर्तमान कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार लगातार हिमाचल प्रदेश की जनता को गुमराह कर रही हैं। उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने अनेक वायदे जनता से किए थे और 10 गारंटियां भी जनता को दी थी और साथ ही कांग्रेस सरकार ने कहा था कि सत्ता में आते ही यह गारंटियां पुरी की जाएगी।

भारतीय जनता पार्टी का मानना है की यह बढ़ोतरी ऊंट के मुह में जीरे के समान है। उन्होंने कहा कि यह बढ़ोतरी पूरी तरह 100 रूपये प्रति लीटर करके लागू की जाती, क्योंकि इस सरकार ने सत्ता में आने के बाद प्रदेश के अंदर बिकने वाली शराब में 10 रूपये प्रति बोतल बढ़ोतरी की थी और कहा था ये मिल्क सेस है। यह पैसा शराब की बोतल पर 10 रूपये बड़ा कर लिया जाएगा उससे किसानों से 100 रूपये प्रति लीटर दूध खरीदा जाएगा।
उन्होंने कहा कि मिल्क सेस तो सरकार इकट्ठा कर रही है परंतु किसानों को दूध की किमत नहीं मिल रही है। इसलिए भारतीय जनता पार्टी का कहना है कि जो इस तरह से जनता को गुमराह करती है। ये सरकार जनता को भ्रमित करने का प्रयास करती है। भारतीय जनता पार्टी इसकी कड़ी आलोचना करती है।
भारतीय जनता पार्टी की सरकार पिछले 5 साल पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में चली। भारतीय जनता पार्टी सरकार के समय दूध की कीमत में 9 रूपये प्रति लीटर बढ़ोत्तरी की गई थी। परन्तु कांग्रेस सरकार ने 6 रूपये प्रति लीटर बढ़ोत्तरी करके यह सिद्ध किया है की यह सरकार किसानों के हित चिंतक नहीं बल्कि उनको गुमराह करके आगामी लोकसभा चुनाव में उनके वोट लिए जा सके ऐसा एक प्रयास कांग्रेस सरकार कर रही है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसान, प्रदेश के पशुपालक जागरूक हैं और इस बढ़ोत्तरी से भ्रमित न होकर जो उनकी मांग है 100 रूपये प्रति लीटर दूध उस मान को पूरा होने तक वह भ्रमित नहीं होगें और कांग्रेस के इस लुभावने प्रचार में नहीं आएँगे ऐसा भारतीय जनता पार्टी को पूरा विश्वास है।
Himachal News: सीएम सुक्खू बोले – आगामी बजट में किसान की आय बढ़ाने के लिए आएंगी नई योजनाएं
Garlic Price Hike: लहसुन की कीमतों में आया भारी उछाल, ₹600 किलो हुआ भाव
Rajya Chayan Aayog : भ्रष्टाचार मुक्त चयन प्रक्रिया लागू करेगा राज्य चयन आयोग
Himachal Sports Policy : प्रदेश की खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए सरकार तैयार कर रही नई खेल नीति
Bilaspur News: एम्स में MBBS के छात्र ने चौथी मंजिल से कूदकर दी जान