Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

सुप्रीम कोर्ट में हिमाचल के बागी विधायकों की याचिका पर सुनवाई टली, अगली सुनवाई 18 मार्च को में होगी

हिमाचल

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के 6 बागी विधायकों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई18 मार्च तक टल गई है। हिमांचल कांग्रेस के 6 बागी विधायकों को अयोग्य घोषित करने के विधानसभा स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया के फैसले के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हुई। जस्टिस संजीव खन्ना,जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस प्रशांत मिश्रा की बेंच ने इस मामले में सुनवाई की। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने याचिकाकर्ता के वकीलों से पूछा कि वो पहले हाईकोर्ट क्यों नहीं गए। वहीं बागी विधायको के वकील सत्यपाल जैन ने अदालत को बताया कि ये ऐसा दुर्लभ मामला है जिसमे महज 18 घंटे के भीतर अयोग्य घोषित कर दिया गया।

इसे भी पढ़ें:  प्रदेश में कोरोना महामारी से कारोबार ठप्‍प, ऋण की ब्याज दरों को माफ करे सरकार

बता दें, राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने की वजह से विधानसभा स्पीकर ने 6 बागियों को अयोग्य करार देते हुए सस्पेंड कर दिया। इन बागी विधायकों में राजेंद्र राणा, सुधीर शर्मा, चैतन्य शर्मा, रवि ठाकुर, इंद्र दत्त लखनपाल और देवेंद्र कुमार का नाम शामिल है।

सुप्रीम कोर्ट में बागी विधायकों की याचिका पर सुनवाई टली, अगली सुनवाई 18 मार्च को में होगी

Congress Candle March in Shimla: हिमाचल कांग्रेस ने निकाला मशाल जुलूस

Solan News: कार से पचास लाख की चरस के साथ दो गिरफ्तार

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल