Solan News: कार से पचास लाख की चरस के साथ दो गिरफ्तार

Published on: 12 March 2024
Solan News : कार से पचास लाख की चरस के साथ दो गिरफ्तार

बद्दी |
Solan News:
जिला पुलिस बद्दी द्वारा नशा तस्करों पर एक बड़ी कार्रवाई की गई है। संढोली के पास बद्दी पुलिस ने नाके के दौरान एक कार से दस किलो से ज्यादा चरस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है।पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार संढोली के पास नाका लगा कर पुलिस हर आने जाने वाले वाहन की तलाशी ले रही थी।

जैसे ही एक टाटा नेक्शन कार मौके पर पहुंची तो पुलिस ने कार की तलाशी के दौरान कार से 10 किलो 200 ग्राम चरस बरामद की। पुलिस ने मौके पर कार में सवार दो युवकों को भी गिरफ्तार कर लिया। आपको बता दें कि कार सवार युवक चंबा जिले के रहने वाले हैं। फिलहाल पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके आगामी जांच शुरू कर दी है।

पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों को नालागढ़ कोर्ट में पेश किया जाएगा और नालागढ़ कोर्ट से दोनों ही आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी और उनसे पता लगाया जाएगा कि यह आरोपी कहां से अवैध नशे की खेप लाया करते थे और कहां -कहां सप्लाई किया करते थे। पुलिस के मुताबिक इस 10 किलो चरस की कीमत राष्ट्रीय बाजार में 50 लाख से ज्यादा है।

राज्यस्तरीय मां शूलिनी मेले में आप सभी का हार्दिक स्वागत है। solan mela

एएसपी बद्दी अशोक शर्मा ने बताया कि बद्दी पुलिस की टीम को गुप्त सूचना मिली थी और पुलिस ने नाका के दौरान जब एक कार की तलाशी ली तो उसे 10 किलो 200 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने चरस समेत दोनों ही चंबा निवासी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। उनका कहना है कि दोनों ही आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। और उन्हें नालागढ़ कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड पर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि रिमांड के दौरान पूछताछ में उन्हें और भी बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।

CAA Notification: देशभर में लागू हुआ CAA, मोदी सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन

Himachal News: ईमान बेचने वाले जनप्रतिनिधियों को कभी माफ नहीं करेगी प्रदेश की जनता

Kangra News: इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के लिए 143 करोड़ रुपये की 14 विकासात्मक परियोजनाओं के किए लोकार्पण एवं शिलान्यास

Shimla News: भाजपा नेताओं का जुबानी हमला, कहा मुख्यमंत्री परेशान, चुने हुए प्रतिनिधियों पर गलत केस बनाना दुर्भाग्यपूर्ण

Himachal Politics: बागी सुधीर शर्मा को खटका सीएम सुक्खू और मंत्री विक्रमादित्य का मंच साझा करना

Solan News: 25 फरवरी को कसौली विधानसभा के दौरे पर होंगे सीएम सुक्खू, विभिन्न परियोजनाओं करेंगे उद्घाटन एवं शिलान्यास

Solan News: अर्की विधानसभा क्षेत्र के 71 गांव के लिए वरदान सिद्ध होगी नवगांव खड्ड पर निर्माणाधीन योजना

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now