Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Himachal Assembly Session: राजस्व मंत्री के “प्रदेश को कबाड़ बनाने” वाले बयान पर भड़का विपक्ष, जयराम बोले – मंत्री ने लांघ दी बदतमीजी की सारी सीमाएं..!

Himachal Assembly Session: राजस्व मंत्री के "प्रदेश को कबाड़ बनाने" वाले बयान पर भड़का विपक्ष, जयराम बोले - मंत्री ने लांघ दी बदतमीजी की सारी सीमाएं..!

Himachal Assembly Session: हिमाचल प्रदेश विधानसभा में गुरुवार को सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक हुई, जिसके बाद हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी। यह टकराव राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी के एक बयान से शुरू हुआ, जिसे विपक्ष ने “अमर्यादित” और “अस्वीकार्य” बताया।

मंत्री जगत सिंह के हमले से शुरू हुआ विवाद
दरअसल, नियम 67 के तहत चर्चा में भाग लेते हुए राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने पूर्व जयराम सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, “नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर जब मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने प्रदेश को कबाड़ बना दिया था।” इसके साथ ही मंत्री ने प्रदेश में भूमि सौदों को लेकर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अब इन मामलों से “पर्दा उठने वाला है” और यह पता चलेगा कि “कौन लोग नीचे से सीधी फाइल बाइहैंड लाते हैं।”

इसे भी पढ़ें:  हिमाचल में 26 सितंबर को 133 केंद्रों पर होगी HAS परीक्षा,परीक्षा केन्द्रों में लगेंगे जैमर

मंत्री के इन बयानों के बाद विपक्ष ने सदन में जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी। हंगामा इतना बढ़ गया कि कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा। भोजन अवकाश के बाद जब मंत्री नेगी ने फिर बोलना शुरू किया, तो विपक्ष ने सदन से Walkout कर दिया।

‘सहने की कोई मजबूरी नहीं’
सदन के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा, “राजस्व मंत्री ने बदतमीजी की सारी सीमाएं लांघ दी हैं। वह जिस विषय पर बोलने के लिए उठे, उस पर नहीं बोले और सीधे व्यक्तिगत आरोपों पर उतर आए।” ठाकुर ने आगे कहा, “सरकार की मजबूरी हो सकती है ऐसे व्यक्ति को सहने की, हमारी कोई मजबूरी नहीं है। हमने अध्यक्ष से आग्रह किया कि उनके अमर्यादित शब्द रिकॉर्ड से हटाए जाएं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसलिए हमने सदन का बहिष्कार करने का फैसला किया।”

इसे भी पढ़ें:  हिमाचल में गरमाने लगा वेतन विसंगतियों का मुद्दा: राइडर हटाने की मांग को लेकर सचिवालय पहुंचे कर्मचारी

जयराम ठाकुर ने कहा” जब हमने सदन के भीतर अध्यक्ष से आग्रह किया कि हमें अपनी बात रखने का मौका दिया जाए, तो हमें यह मौका नहीं दिया गया। इसके विपरीत, मंत्री जी के उन शब्दों को रिकॉर्ड में जाने दिया गया, जो सदन की कार्यवाही के लिए उचित नहीं थे। हमने बार-बार आग्रह किया कि उन अमर्यादित शब्दों को रिकॉर्ड से हटाया जाए, लेकिन वे नहीं हटाए गए।

इस सरकार का रवैया और भी दुर्भाग्यपूर्ण है, जबकि दूसरी ओर, राज्य में आपदा की स्थिति है। सिराज क्षेत्र में 33 लोगों की जान चली गई है। अभी तक केवल 11 शव बरामद हुए हैं, जबकि 22 लोग अभी भी लापता हैं। ऐसे गंभीर हालात में, राजस्व मंत्री उन्हीं प्रभावित लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा रहे हैं। आपदा के संदर्भ में अब तक केवल तीन मामले दर्ज किए गए हैं। मंत्री का इस तरह के शब्दों का प्रयोग करना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। इस सरकार का क्या हश्र होगा, यह आने वाला वक्त बताएगा।”

इसे भी पढ़ें:  शिक्षा के क्षेत्र में देशभर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले राज्य के रूप में उभरा हिमाचल:- मुख्यमंत्री
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now