Himachal Bomb Threat News: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू और नाहन में बुधवार सुबह कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली। सुरक्षा की दृष्टी से इसके बाद दोनों कोर्ट परिसरों को खाली करवाया गया। बता दें कि हिमाचल प्रदेश में पहले भी कई बार ऐसी धमकियां मिल चुकी हैं, जो बाद में होक्स साबित हुईं। लेकिन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसे नजर अंदाज नहीं किया जा सकता
जानकारी के अनुसार सिरमौर के मुख्यालय नाहन स्थित जिला कोर्ट कैंपस में उस समय हड़कंप मच गया, जब माननीय सेशन जज योगेश जसवाल की ईमेल पर कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली। धमकी भरा ये ईमेल सेशन जज ने उस समय देखा गया, जब वह अदालती कार्य को लेकर सुबह 10:00 बजे अपने सिस्टम पर बैठे थे।
धमकी भरा ईमेल देखते ही उन्होंने कोई देरी किए बिना सुरक्षा प्रोटोकॉल को अपनाया। धमकी को लेकर न्यायाधीश योगेश जसवाल ने तुरंत अदालत कैंपस को खाली करने के लिए कहा। धमकी की सूचना पुलिस के साथ-साथ आर्मी को भी दी गई है। कैंपस में डॉग स्क्वाड को भी बुलवाया गया है।
बहरहाल, बम की धमकी हकीकत है या फिर अफवाह यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा। फिलहाल, कोर्ट कैंपस में पूरी एहतियात बरती गई है। डीएसपी हेडक्वार्टर और पुलिस टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं। इसकी जांच की जा रही है।
बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अमित अत्री ने बताया कि धमकी भरे ईमेल के बाद कोर्ट कैंपस को पूरी तरह खाली करवा दिया गया है। सुरक्षा के मध्यनजर जांच होने तक पूरे कैंपस से दूरी बना ली गई है।
Himachal Bomb Threat: कुल्लू कोर्ट को भी मिली बम से उड़ाने की धमकी
वहीँ कुल्लू जिला में ऐसी ही घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार जिला एवं सत्र न्यायालय कुल्लू को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। मेल से मिली धमकी के बाद पूरे कोर्ट परिसर को खाली करवाया गया है। सभी कर्मचारी व अधिवक्ता कोर्ट परिसर से बाहर आ गए।
वहीं सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। बम निरोधक दस्ता व डॉग स्क्वाड भी माैके पर पहुंचा। इससे पहले भी मई में आतंकी संगठन से उपायुक्त कार्यालय कुल्लू को मेल के जरिये बम धमाके करवाने की धमकी मिली थी।
-
IndiGo Flight Bomb: बम की धमकी के बाद इंडिगो के विमान की नागपुर में करवाई गई इमरजेंसी लैंडिग.!
-
Himachal Bomb Threat: हिमाचल प्रदेश सचिवालय को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी..
-
Save Himachal: हिमाचल में NHAI के खिलाफ मंत्री अनिरुद्ध सिंह की हुंकार, “हर आवाज़, हर दस्तावेज़ बनेगी तलवार, अब जन-आंदोलन की बारी..!
-
Himachal Cloud Burst: कुल्लू की सैंज घाटी में फटा बादल, सैलाब में बहते दिखे पेड़, नदी भी उफान पर..!
-
Thackeray Brothers: राजनीति नहीं, इस वजह से 20 साल बाद एक साथ आए ठाकरे ब्रदर्स..!
-
Kangana Himachal Flood Response: आपदा में ‘नदारद’ कंगना, भड़का जनता का गुस्सा, बोली- ‘अब किस काम की सैर?










