Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Himachal CBI Raid: MES का सहायक गैरीसन इंजीनियर 40 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

Shimla CBI Raid, Himachal CBI Raid

Himachal CBI Raid: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने हिमाचल प्रदेश में 40 हजार रुपये की रिश्वत के साथ मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज यानी एमईएस के सहायक गैरीसन इंजीनियर (एजीई) कुलवंत सिंह मलिक को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई की टीम ने उक्त आरोपित को जिला शिमला के रामपुर के तहत झाखड़ी से हिरासत में लिया है।

जानकारी के अनुसार, CBI को एक शिकायत मिली थी कि MES का यह सहायक गैरीसन इंजीनियर एक ठेकेदार से अपने कार्य को पूरा करने या बिल पास करने के लिए रिश्वत की मांग कर रहा था। शिकायतकर्ता ने सीबीआई को बताया कि अधिकारी ने 40 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी।

इसे भी पढ़ें:  Himachal: केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कांग्रेस पर लगाया तुष्टीकरण और परिवारवाद का आरोप, मोदी सरकार की गिनाई उपलब्धियां

इस शिकायत के आधार पर CBI ने जाल बिछाया और गुरुवार (19 जून 2025) देर रात को आरोपी को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। CBI ने गिरफ्तारी के बाद आरोपी के कार्यालय और आवासीय परिसर में तलाशी अभियान चलाया, जिसमें कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज और सबूत बरामद किए गए हैं।

सूत्रों के मुताबिक, यह रिश्वत ठेकेदार से किसी निर्माण कार्य से संबंधित बिल को मंजूरी देने या अन्य प्रशासनिक कार्यों को सुगम बनाने के लिए मांगी गई थी।

नाम न लिखने की एवज में CBI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “हमने शिकायत की गहन जांच के बाद यह कार्रवाई की। आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा गया है, और मामले की आगे की जांच जारी है।” अधिकारी ने यह भी कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ CBI की कार्रवाई भविष्य में भी इसी तरह सख्ती से जारी रहेगी।

इसे भी पढ़ें:  पेपर लीक मामला: युकां का अनशन समाप्त,वरिष्ठ नेताओं ने जूस पिलाकर तुड़वाई भूख हड़ताल

आरोपी सहायक गैरीसन इंजीनियर को शुक्रवार को विशेष CBI अदालत में पेश किया जाएगा, जहां उसे हिरासत में लेने की मांग की जा सकती है। इस मामले में अन्य लोगों की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल