Himachal CBI Raid: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने हिमाचल प्रदेश में 40 हजार रुपये की रिश्वत के साथ मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज यानी एमईएस के सहायक गैरीसन इंजीनियर (एजीई) कुलवंत सिंह मलिक को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई की टीम ने उक्त आरोपित को जिला शिमला के रामपुर के तहत झाखड़ी से हिरासत में लिया है।
जानकारी के अनुसार, CBI को एक शिकायत मिली थी कि MES का यह सहायक गैरीसन इंजीनियर एक ठेकेदार से अपने कार्य को पूरा करने या बिल पास करने के लिए रिश्वत की मांग कर रहा था। शिकायतकर्ता ने सीबीआई को बताया कि अधिकारी ने 40 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी।
इस शिकायत के आधार पर CBI ने जाल बिछाया और गुरुवार (19 जून 2025) देर रात को आरोपी को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। CBI ने गिरफ्तारी के बाद आरोपी के कार्यालय और आवासीय परिसर में तलाशी अभियान चलाया, जिसमें कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज और सबूत बरामद किए गए हैं।
सूत्रों के मुताबिक, यह रिश्वत ठेकेदार से किसी निर्माण कार्य से संबंधित बिल को मंजूरी देने या अन्य प्रशासनिक कार्यों को सुगम बनाने के लिए मांगी गई थी।
नाम न लिखने की एवज में CBI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “हमने शिकायत की गहन जांच के बाद यह कार्रवाई की। आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा गया है, और मामले की आगे की जांच जारी है।” अधिकारी ने यह भी कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ CBI की कार्रवाई भविष्य में भी इसी तरह सख्ती से जारी रहेगी।
आरोपी सहायक गैरीसन इंजीनियर को शुक्रवार को विशेष CBI अदालत में पेश किया जाएगा, जहां उसे हिरासत में लेने की मांग की जा सकती है। इस मामले में अन्य लोगों की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है।











