Himachal News: हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा चुनाव के दौरान विधायकों की खरीद फरोख्त का मामला अब फिर से सुर्ख़ियों में आने लगा है। क्योंकि इस मामले से हिमाचल प्रदेश पुलिस ने पूछताछ के लिए हरियाणा सरकार के पब्लिसिटी सलाहकार तरुण भंडारी को का नोटिस जारी किया है। हिमाचल पुलिस की ओर से जारी नोटिस में तरुण भंडारी को 7 जून की सुबह 11 बजे शिमला के डीएसपी सिटी के कार्यालय में पेश होने को कहा गया है।
दरअसल,हिमाचल प्रदेश के राज्यसभा चुनाव के बाद बागी हुए कांग्रेस के 6 और 3 निर्दलीय विधायक लंबे समय तक चंडीगढ़ और आसपास के इलाके में रहे थे। उसी प्रकरण के दौरान हरियाणा सीएम के पब्लिसिटी एडवाइजर तरुण भंडारी की उनसे निकटता सामने आई थी, जिसके चलते वह चर्चा में आए थे।
भाजपा ने सौंपी थी बागी विधायकों की जिम्मेदारी
बता दें कि राज्यसभा चुनाव के दौरान प्रदेश में कांग्रेस के उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी को हार का सामना करना पड़ा था। राज्य में सरकार न होने के बावजूद भाजपा यहां से अपने उम्मीदवार हर्षवर्धन को विजयी बनाने में कामयाब रही थी। हालांकि क्रोस वोटिंग के बाद बागी हुए कांग्रेस के 6 और 3 निर्दलीय विधायक हिमाचल से बाहर चले गए थे।
बागी हुए विधायक करीब एक सप्ताह तक पंचकूला व चंडीगढ़ में रुके थे। इन विधायकों को यहां रखने की जिम्मेदारी तरुण भंडारी को सौंपी गई थी। मतदान वाले दिन तरुण भंडारी ही हेलीकाप्टर से इन विधायकों को शिमला लेकर गए और वापस पंचकूला लेकर आए थे। इसी मामले की जांच कर रही हिमाचल पुलिस ने अब तरुण भंडारी को जांच में शामिल होने के लिए नोटिस जारी किया है। भंडारी से कहा गया है कि वह 7 जून को पुलिस मुख्यालय शिमला पहुंचकर अपने बयान दर्ज करवाएं।
रह चुके हैं कांग्रेस के कोषाध्यक्ष
उल्लेखनीय है कि तरुण भंडारी हरियाणा भाजपा में आने से पहले प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष भी रह चुके हैं। भाजपा में आने के बाद करीब दो दर्जन नामी नेताओं को भाजपा में शामिल करवाने में भंडारी की भूमिका अहम रही है। अशोक तंवर के कांग्रेस अध्यक्ष रहते हुए तरुण भंडारी उस समय के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंहं हुड्डा के समानांतर पार्टी का संगठन चलाकर अपना लोहा मनवा चुके हैं। 2019 के विधानसभा चुनाव से पहले तंवर कांग्रेस को अलविदा कर गए। उस समय भंडारी ने मनोहर लाल के नेतृत्व में बीजेपी में शामिल होने का फैसला किया था।
Himachal News: 60 साल में काँग्रेस ने जो नही किया वह हमने 10 साल में पूरा करके दिखायाः नितिन गडकरी
- Solan News: सोलन जिला के ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले स्कूलों में चार जून तक छुटियाँ, उपायुक्त ने दिए आदेश
- Una News: ऊना में 42 साल का रिकॉर्ड टूटा, तापमान 46 डिग्री सेल्सियस पहुंचा
- Kangra News: धर्मशाला में गर्मी ने तोड़ा 5 साल का रिकॉर्ड, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट..!
- T-20 World Cup इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाज Virat Kohli
- Pan Card Loan Yojana : जानिए! पैन कार्ड लोन योजना की पूरी जानकारी, कैसे मिलेगा लाभ और आवेदन प्रक्रिया
- Natural Remedies For Heat Rashes: जानें क्यों गर्मियों में हो जाती हैं घमौरियां, ऐसे करें बचाव :- शहनाज़ हुसैन