Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Himachal Weather Updates: मौसम विभाग ने हिमाचल के इन 5 जिलों में जारी किया फ्लैश फ्लड का अलर्ट..!

Himachal Weather Update, Himachal Pradesh Weather Update, Himachal Pradesh Weather Himachal Weather Updates

Himachal Weather Updates: हिमाचल प्रदेश में मानसून की भारी बारिश ने कहर मचा रखा है, और आने वाले 24 घंटे एक बार फिर लोगों की परेशानी बढ़ा सकती हैं। मौसम विज्ञान केंद्र में राज्य के पांच जिलों के लिए फ्लैश फ्लड का अलर्ट जारी किया है।

जारी अलर्ट के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा, शिमला, चंबा, मंडी और सिरमौर जिलों के कुछ इलाकों में फ्लैश फ्लड की संभावना है।  वहीं, अगर बीते 24 घंटे की बात की जाए तो ज्यादातर इलाकों में मानसून सामान्य ही रहा है।

Himachal Weather Updates: हिमाचल  में 7 अगस्त और 8 अगस्त को भारी बारिश का अलर्ट

जानकारी के अनुसार मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने अगामी 7 अगस्त और 8 अगस्त को राज्य के कई हिस्सों में भारी से भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि राज्य के तीन जिलों चंबा, कांगड़ा और मंडी के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।

इसे भी पढ़ें:  HPBOSE 10th-12th result 2025: हिमाचल बोर्ड जल्द जारी करेगा 10th-12th का रिजल्ट, SMS से लेकर DigiLocker तक, ऐसे चेक करें रिजल्ट..

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि बीते 24 घंटे के दौरान हिमाचल प्रदेश में सामान्य बारिश रिकॉर्ड की गई है। इस दौरान बारिश का प्रभाव ज्यादातर उत्तर क्षेत्र में देखने को मिला। लाहौल स्पीति, किन्नौर और कुल्लू जिला की ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश हुई है।

उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में सामान्य बारिश होगी, लेकिन 7 अगस्त और 8 अगस्त की रात को भारी बारिश हो सकती है। ऐसे में उन्होंने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की गई है।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल