Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

HP Police Constable Exam Syllabus 2024: हिमाचल पुलिस भर्ती परीक्षा का सिलेबस जारी

HP Police Constable Exam Syllabus 2024: हिमाचल पुलिस भर्ती परीक्षा का सिलेबस जारी

HP Police Constable Exam Syllabus 2024: हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए लोकसेवा आयोग ने लिखित परीक्षा का सिलेबस जारी कर दिया है। सिलेबस में सामान्य ज्ञान, गणित, तार्किक क्षमता यानी रीजनिंग और अंग्रेजी व हिंदी संबंधित विषयों से सवाल पूछे जाएंगे। इस लिखित परीक्षा का पेपर कुल 90 अंकों का होगा, जिसे हल करने के लिए अभ्यर्थियों को दो घंटे का समय मिलेगा।

HP Police Constable Exam Syllabus 2024

इस लिखित परीक्षा के सिलेबस में हिंदी के 20, गणित के 20 और अंग्रेजी के 20, प्रश्र पूछे जाएगी जो कि दसवीं कक्षा के स्तर के होंगे। इसके साथ ही रीजनिंग के 10 और सामान्य ज्ञान के 20 अंक तय किए गए हैं। गणित विषय में परिमेय संख्याएं, भिन्न व दशमलव, क्षेत्रमिति, सतह क्षेत्रफल व आयतन, लाभ व हानि, समय व दूरी, त्रिभुज, सांख्यकी और प्रायिकता आदि सवाल होंगे।

इसे भी पढ़ें:  UPSC IES, ISS Final Result 2022: यूपीएससी आईईएस, आईएसएस परीक्षा का परिणाम घोषित, यहां एक क्लिक में चेक करें पूरी प्रोसेस

जबकि सामान्य ज्ञान में प्रदेश, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय घटनाएं व संगठन, प्रसिद्व पुस्तकें और लेखक, विज्ञान की खोज और आविष्कार, देश और उनकी राजधानी, पुरस्कार व सम्मान, खेल, हिमाचल का भूगोल व संस्कृति, सरकार की नीतियां, कार्यक्रम और योजनाओं पर आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे।

इसी तरह 10 अंकों की रीजनिंग में दृश्य स्मृति, घड़ी व कैलेंडर, संख्या श्रंखला, संख्या रैंकिंग, अंकगणितीय तर्क, वर्णमाला श्रंखला, घन और पासे, गैर मौखिक श्रंखला, सादृश्यताएं व रक्त संबंध आदि प्रश्न होंगे। इसके अलावा हिन्दी व अंग्रेजी भाषा की समझ, व्याकरण, वर्तनी, अनुवाद और वाक्य संरचना के प्रश्न पूछे जाएंगे।

बता दें कि लोकसेवा आयोग के माध्यम से हिमाचल प्रदेश पुलिस की कांस्टेबल भर्ती में पुरुषों के 708 और महिला कांस्टेबल के 380 पदों के लिए आवेदन निकाले हैं। जानकारी अनुसार आवेदन के आखिरी दिन तक 1088 पदों के लिए करीब एक लाख 35 हजार युवाओं ने आवेदन किया है। इस भर्ती में ग्राउंड टेस्ट पास करने वाले अभ्यर्थी ही लिखित परीक्षा के लिए पात्र होंगे।

इसे भी पढ़ें:  हिमाचल का वो शूरवीर कैप्टन सौरभ कालिया, जिसने कारगिल युद्ध में पाई थी पहली शहादत

लिखित परीक्षा, मूल्यांकन और दस्तावेज़ सत्यापन (HP Police Constable Recruitment Written Test, Assessment and Document Verification)

शारीरिक परीक्षण में सफल अभ्यर्थियों को आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली 10+2 स्तर के पाठ्यक्रम वाली दो घंटे की ऑफ़लाइन बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रकार की लिखित परीक्षा के लिए अनंतिम रूप से प्रवेश दिया जाएगा, जिसमें 90 अंक होंगे तथा नकारात्मक अंकन होगा।

शारीरिक परीक्षण और लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को पुलिस विभाग द्वारा किए जाने वाले दस्तावेज़ सत्यापन के लिए विचार के क्षेत्र के अनुसार शॉर्टलिस्ट किया जाएगा (वे दस्तावेज़ सत्यापन के दौरान उम्मीदवारों को एनसीसी प्रमाण पत्र के अंक भी प्रदान करेंगे।

इसे भी पढ़ें:  शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट जल्द होगा जारी, यहां देखें लेटेस्ट अपडेट

चिकित्सा परीक्षा (HP Police Medical Exam)

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग से सिफारिशें प्राप्त करने के बाद हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग द्वारा चिकित्सा परीक्षा निर्धारित और आयोजित की जाएगी।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Comments are closed.