Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Huge Discounts: मानसून में हिमाचल के 41 होटलों में भारी छूट, जाने किसे मिलेगा फायदा..!

Huge Discounts: मानसून में हिमाचल के 41 होटलों में भारी छूट, जाने किसे मिलेगा फायदा..!

Huge Discounts: हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (HPTDC) ने मानसून के मौसम (Himachal Tourism) को ध्यान में रखते हुए 15 जुलाई से 13 सितंबर तक राज्य में 41 होटलों के किराये में 20-40 प्रतिशत तक छूट देने की घोषणा की है। अधिकारियों ने बताया कि इस कदम का उद्देश्य कम व्यस्तता वाले मौसम में पर्यटकों को आकर्षित करना है। एचपीटीडीसी के प्रबंध निदेशक राजीव कुमार ने कहा कि होटलों की मार्केटिंग के लिए सभी प्रयास किए जाएंगे, ताकि अधिकतम पर्यटक इस अवसर का लाभ उठा सकें।

किन होटलों में नहीं मिलेगी छूट

हालांकि, कुछ होटलों में यह छूट उपलब्ध नहीं होगी। इनमें होटल स्पीति (काजा), होटल किन्नर कैलाश (कल्पा), सन एंड स्नो कॉटेज (कल्पा), होटल चंद्रभागा (केलांग), होटल शिवालिक (परवाणू), होटल हमीर (हमीरपुर), लेक व्यू (बिलासपुर), होटल बाघल (दारलाघाट), होटल नूरपुर (नूरपुर), होटल बुशहर रीजेंसी (रामपुर), सुकेत (सुंदरनगर) और होटल विलीज पार्क (शिमला) शामिल हैं। इसके अलावा, मिंजर मेले के दौरान 28 जुलाई से 4 अगस्त तक चंबा में होटल इरावती, होटल चंपक और भरमौर में होटल गौरीकुंड में भी कोई छूट नहीं मिलेगी। साथ ही, मणिमहेश यात्रा के दौरान 17 अगस्त से 15 सितंबर तक होटल गौरीकुंड में भी छूट उपलब्ध नहीं होगी।

इसे भी पढ़ें:  हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी: मंत्री-विधायक सिफारिश कर सकते हैं, जरूरी नहीं तबादला ही कर दिया जाए

पिछले साल की मानसून आपदा

पिछले साल मानसून के दौरान हिमाचल प्रदेश में बड़ी आपदा आई थी, जिसमें लगभग 550 लोगों की जान चली गई थी। इस साल की छूट योजना का उद्देश्य है कि पर्यटक इन कठिनाइयों के बावजूद हिमाचल प्रदेश की सुंदरता का आनंद उठा सकें।

हिमाचल प्रदेश में प्रमुख पर्यटन स्थल

हिमाचल प्रदेश में कई प्रमुख पर्यटन स्थल हैं जिनमें कसौल, मैक्लोड़गंज, लाहुल-स्पिति, धर्मशाला, शिमला, मनाली, कुल्लु, बीर-बिलिंग, मलाना, कांगड़ा, डलहौजी, कसौली, खज्जियार, मशोबरा, पालमपुर, किन्नौर, कुफरी, चैल, छितकुल, सोलांग घाटी, शोघी, तीर्थन घाटी, नारकंडा, बड़ौत, चंबा, मंडी, नाहन, कांगड़ा, भुंतर, और बिलासपुर शामिल हैं।

किन होटलों में मिलेगी छूट

इसे भी पढ़ें:  Bilaspur Bus Accident: बिलासपुर में भल्लू पुल के पास भीषण हादसे में 16 की मौत, क्षेत्र में मातम
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Comments are closed.