जवाली पुलिस ने बद्रीनाथ से 12 किलो 156 ग्राम चरस के साथ मुख्य सरगना को किया गिरफ्तार

Photo of author

Swati Singh


अनिल शर्मा।
जवाली पुलिस ने बद्रीनाथ से 12 किलो 156 ग्राम चरस के साथ एक बड़े तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में डीएसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि जवाली के ख़ैरियाँ में छापेमारी करते हुए इस तस्कर को हिरासत में लिया गया।

x
Popup Ad Example