Kangra Bus Fire Incident: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के बैजनाथ में दो सरकारी बसों को रहस्यमय तरीके से जलाए जाने का मामला सामने आया है। यह घटना पिछली रात मंडी रोड स्थित पठानकोट-मंडी नेशनल हाईवे के किनारे घटी, जहां रोजाना की तरह कई राज्यों की बसें खड़ी रहती हैं। आग की चपेट में आई एक बस हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की थी, जो बैजनाथ से पठानकोट जाती थी, जबकि दूसरी चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट (सीटीयू) की बस थी, जो चंडीगढ़ के लिए चलती थी।
रात करीब एक बजे अग्निशमन विभाग को आग की सूचना मिली। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दोनों बसें अंदर से पूरी तरह जल चुकी थीं। हादसे के बाद स्थानीय निवासी इस घटना से सहमे हुए हैं, क्योंकि यह इसी इलाके में पांच दिन के अंदर जलने की दूसरी घटना है। इससे पहले भी यहां से 50 मीटर दूर एक कार में आग लगी थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां पहले कभी ऐसी घटनाएं नहीं हुईं, इसलिए लगातार हो रही ये घटनाएं चिंता का कारण बनी हुई हैं। पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।











