Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Himachal News: वरिष्ठ नेता एवं कृषि मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने पार्टी की कार्यशैली पर उठाए सवाल ..!

Himachal News: वरिष्ठ नेता एवं कृषि मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने पार्टी की कार्यशैली पर उठाए सवाल ..!

Himachal News: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कृषि मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने मंगलवार को अपनी ही पार्टी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस का संगठन पूरी तरह से ठप पड़ गया है। उन्होंने पार्टी हाईकमान से इस मुद्दे को गंभीरता से लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि राज्य में लंबे समय से कार्यकारिणी का गठन नहीं हुआ है और न ही चुनावी तैयारियों को लेकर संगठन ने कोई ठोस निर्देश जारी किए हैं।

संगठन के बिना सरकार बनाना मुश्किल

शिमला में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत के दौरान प्रो. चंद्र कुमार ने कहा कि संगठन और सरकार एक-दूसरे के पूरक हैं। उन्होंने कहा, “संगठन मजबूत होगा, तभी पार्टी मजबूत होगी। संगठन के बिना सरकार बनाना मुश्किल है। पार्टी को सत्ता में लाने के लिए संगठन का मजबूत होना जरूरी है।”

इसे भी पढ़ें:  हाईकमान का प्रदेश कांग्रेस में गुटबाजी ख़त्म करने का प्रयास, 64 नेताओं को संगठन में नई जिम्मेदारी,

उन्होंने पार्टी की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि दिल्ली में हुए चुनावों में कांग्रेस ने गंभीरता से प्रयास नहीं किया। उन्होंने कहा, “चुनाव आने पर ही पार्टी प्रत्याशी उतारती है, जबकि जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करना चाहिए। संगठन के बिना चुनाव लड़ने का कोई मतलब नहीं है।” उन्होंने दिल्ली चुनाव के निराशाजनक परिणामों पर भी चिंता जताई।

पार्टी को संगठनात्मक सुधार की जरूरत

प्रो. चंद्र कुमार ने जोर देकर कहा कि पार्टी को अपने संगठनात्मक ढांचे में सुधार करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बिना मजबूत संगठन के पार्टी का भविष्य अधर में है। उन्होंने पार्टी हाईकमान से राज्य में कार्यकारिणी का गठन करने और चुनावी रणनीति पर जल्द से जल्द फैसला लेने का आग्रह किया।

इसे भी पढ़ें:  पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार,SIT बिहार से पकड़कर हिमाचल लाई

किसानों से 1.40 करोड़ रुपये की मक्की खरीदी

कृषि मंत्री ने बताया कि सरकार ने किसानों से 1.40 करोड़ रुपये की मक्की खरीदी है। यह मक्की प्राकृतिक रूप से उगाई गई है और इसे खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता निगम को दिया गया है। उन्होंने कहा कि किसानों से 30 रुपये प्रति किलो के हिसाब से मक्की खरीदी जा रही है, जबकि उपभोक्ताओं को यह 40 से 50 रुपये प्रति किलो के भाव में उपलब्ध कराई जा रही है।

किसानों से डेढ़ करोड़ रुपये की गोबर खाद खरीदी

प्रो. चंद्र कुमार ने यह भी बताया कि सरकार ने किसानों से डेढ़ करोड़ रुपये की गोबर खाद खरीदी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने चुनावी घोषणा पत्र में किसानों से 2 रुपये प्रति किलो के हिसाब से गोबर खरीदने का वादा किया था, लेकिन अब इसे 3 रुपये प्रति किलो के भाव से खरीदा जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो गोबर खरीद के लिए आवंटित राशि को और बढ़ाया जा सकता है।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल