Himachal News: पालमपुर की पवित्र भूमि एक बार फिर से सुर्खियों में है, जहां 1989 में भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति ने राम मंदिर निर्माण का ऐतिहासिक संकल्प लिया था। पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शांता कुमार ने इस गौरवमयी क्षण को याद करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश, विशेषकर पालमपुर की जनता बधाई की पात्र है।
उन्होंने कहा कि लाखों लोगों की जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “हिमाचल प्रदेश का पालमपुर राम मंदिर के संकल्प की पवित्र भूमि है। राम मंदिर की तरह पालमपुर ने भी नया इतिहास रचा है।” शांता कुमार ने कहा कि टेलीविजन पर नरेंद्र मोदी को ये शब्द कहते देख और सुनकर मैं धन्य महसूस कर रहा हूं।
उन्होंने कहा कि भारत के इतिहास में 500 वर्षों के कठिन संघर्ष और सैकड़ों राम भक्तों की शहादत के बाद अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हुआ। यह विश्व इतिहास की एक महत्वपूर्ण घटना है। राम मंदिर निर्माण का निर्णय भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति ने 12 जून, 1989 को पालमपुर में लिया था। उस समय मैं हिमाचल प्रदेश भाजपा का अध्यक्ष था।
यह ऐतिहासिक बैठक पालमपुर के रोटरी भवन में हुई थी। मुझे याद है कि आदरणीय लालकृष्ण आडवाणी ने प्रस्ताव पेश किया था, और आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयी ने इसका समर्थन किया था। अटल जी के अंतिम शब्द आज भी मेरे कानों में गूंजते हैं, “जब तक राम मंदिर नहीं बन जाता, तब तक हम चैन से नहीं बैठेंगे।”
शांता कुमार ने सुझाव दिया कि पालमपुर के सभी नेताओं को एकजुट होकर रोटरी भवन के उस कक्ष में इस ऐतिहासिक संकल्प की स्मृति में एक स्मारक बनाना चाहिए। उस कक्ष का राम मंदिर के नाम पर नया नामकरण किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि पालमपुर के प्रमुख नेता इस संबंध में निर्णय लें, और मैं इसमें पूरा योगदान दूंगा। पालमपुर के लिए यह गर्व का विषय है, और भावी पीढ़ियों को इस ऐतिहासिक क्षण की स्मृति जीवित रखने के लिए रोटरी संगठन और पालमपुर के सभी नेता मिलकर निर्णय लें।
-
Himachal News: परवाणू में KM Distillery कंपनी पर आबकारी विभाग की छापेमारी , हरियाणा के ट्रैक एंड ट्रेस स्कैनर, और होलोग्राम्स जब्त..!
-
Bilaspur News: 1 किलो से ज्यादा चरस और लोडेड पिस्टल के साथ 4 गिरफ्तार
-
Sikkim Landslide: सिक्किम में भूस्खलन की चपेट में आया आर्मी कैंप, छह लापता, तीन जवानों की मौत
-
JEE Advanced-2025 Results: रजित गुप्ता ने मारी बाजी, देवदत्ता माझी टॉप छात्रा
-
Himachal News: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय को मिला स्थायी कुलपति, डॉ. महावीर सिंह को सौंपी जिम्मेदारी











