Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Himachal News: पालमपुर राम मंदिर संकल्प की पवित्र भूमि, शांता कुमार ने की ऐतिहासिक स्मारक बनाने की अपील..!

पूर्व CM शांता कुमार Himachal News Himachal Politics: HP NEWS

Himachal News: पालमपुर की पवित्र भूमि एक बार फिर से सुर्खियों में है, जहां 1989 में भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति ने राम मंदिर निर्माण का ऐतिहासिक संकल्प लिया था। पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शांता कुमार ने इस गौरवमयी क्षण को याद करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश, विशेषकर पालमपुर की जनता बधाई की पात्र है।

उन्होंने कहा कि लाखों लोगों की जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “हिमाचल प्रदेश का पालमपुर राम मंदिर के संकल्प की पवित्र भूमि है। राम मंदिर की तरह पालमपुर ने भी नया इतिहास रचा है।” शांता कुमार ने कहा कि टेलीविजन पर नरेंद्र मोदी को ये शब्द कहते देख और सुनकर मैं धन्य महसूस कर रहा हूं।

इसे भी पढ़ें:  सीएम सुक्खू बोले- आठ और परीक्षाओं में गड़बड़ी की मिलीं शिकायतें, भर्ती प्रक्रिया में 60 दिनों के भीतर लाएंगे पारदर्शिता

उन्होंने कहा कि भारत के इतिहास में 500 वर्षों के कठिन संघर्ष और सैकड़ों राम भक्तों की शहादत के बाद अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हुआ। यह विश्व इतिहास की एक महत्वपूर्ण घटना है। राम मंदिर निर्माण का निर्णय भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति ने 12 जून, 1989 को पालमपुर में लिया था। उस समय मैं हिमाचल प्रदेश भाजपा का अध्यक्ष था।

यह ऐतिहासिक बैठक पालमपुर के रोटरी भवन में हुई थी। मुझे याद है कि आदरणीय लालकृष्ण आडवाणी ने प्रस्ताव पेश किया था, और आदरणीय  अटल बिहारी वाजपेयी ने इसका समर्थन किया था। अटल जी के अंतिम शब्द आज भी मेरे कानों में गूंजते हैं, “जब तक राम मंदिर नहीं बन जाता, तब तक हम चैन से नहीं बैठेंगे।”

इसे भी पढ़ें:  Himachal News: सीएम सुक्खू बोले- आपदा से निपटने के लिए विधायक निधि में की जाएगी कटौती

शांता कुमार ने सुझाव दिया कि पालमपुर के सभी नेताओं को एकजुट होकर रोटरी भवन के उस कक्ष में इस ऐतिहासिक संकल्प की स्मृति में एक स्मारक बनाना चाहिए। उस कक्ष का राम मंदिर के नाम पर नया नामकरण किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि पालमपुर के प्रमुख नेता इस संबंध में निर्णय लें, और मैं इसमें पूरा योगदान दूंगा। पालमपुर के लिए यह गर्व का विषय है, और भावी पीढ़ियों को इस ऐतिहासिक क्षण की स्मृति जीवित रखने के लिए रोटरी संगठन और पालमपुर के सभी नेता मिलकर निर्णय लें।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now