Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Himachal News: सुक्खू सरकार के खिलाफ पेंशनरों ने खोला मोर्चा, प्रदेशभर में प्रदर्शन

Himachal News: सुक्खू सरकार के खिलाफ पेंशनरों ने खोला मोर्चा,

Himachal News: हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार की मुश्किलें कम होने का नाम ले रहीं। जहाँ डीए और एरियर को लेकर कर्मचारियों वर्ग नाराज है, वहीँ देरी से पेंशन मिलने से नाराज पेंशनरों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

बता दें कि डीए और छठे वेतनमान के संशोधित एरियर का भुगतान नहीं होने से नाराज पेंशनरों ने शुक्रवार को जिला मुख्यालयों में प्रर्दशन किया। इस दौरान डीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी सौंपा गया। इस प्रदर्शन के दौरान पेंशनर्स ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और दो टूक शब्दों में कहा कि अगर मांगें नहीं मानी तो सचिवालय घेराव होगा।

इसे भी पढ़ें:  Himachal News: हिमाचल में बनी 34 दवाएं गुणवत्ता परीक्षण में फेल..!

हिमाचल प्रदेश पेंशनर्स एसोसिएशन (Himachal Pradesh Pensioners Association) के अध्यक्ष आत्माराम शर्मा ने बताया कि पेंशनर्स ने सरकार से वार्ता के लिए 15 सितंबर का समय दिया था लेकिन उन्हें नहीं बुलाया गया। जिससे नाराज होकर पेंशनर्स लंबित डीए एरियर की मांग को लेकर पूरे प्रदेश में धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पेंशनर की सरकार के पास डीए की तीन किस्तें लंबित हैं। सरकार पेंशनरों को 12 फीसदी डीए जारी करे। एसोसिएशन ने टूक कहा कि सभी पेंशनरों के खाते में महीने की पहली तारीख को पेंशन डाली जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्ष 2016 से छठे वेतन आयोग के संशोधित एरियर का भुगतान नहीं हुआ है।

इसे भी पढ़ें:  पढ़े हिमाचल प्रदेश मंत्रिमण्डल के लिए गए अहम निर्णय,

जबकि जनवरी 2016 से लेकर दिसंबर 2021 तक सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को अभी तक पेंशन के पूरे लाभ नहीं मिले हैं। उन्होंने कहा कि डीए एरियर का भुगतान तो दूर मेडिकल बिल भी काफी समय से लंबित पड़े हैं। बता दें कि प्रदेश के अन्य जिला मुख्यालयों में पेंशनरों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है।

इसे भी पढ़ें:  उत्तराखंड में हिमस्खलन में 10 पर्वतारोहियों की मौत, हिमाचल के 3 लोग भी लापता
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now