Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Forex Trading Scam: फॉरेक्‍स ट्रेडिंग मामले में SIT ने बड़ी कार्रवाई, आरोपितों के दो करोड़ रुपये कीमत के लग्जरी वाहन जब्त

Himachal News: शिमला की इस कोऑपरेटिव सोसाइटी में 3.5 करोड़ की धोखाधड़ी, थाने में दर्ज हुई 52 शिकायतें!

मंडी |
Forex Trading Scam:
फॉरेक्स ट्रेडिंग में निवेशकों को करोड़ों रुपये का चूना लगाने वाले चार आरोपितों के विरुद्ध विशेष जांच दल (एसआइटी) ने बड़ी कार्रवाई की है। एसआइटी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपियों के करीब दो करोड़ रुपये कीमत के लग्जरी वाहन जब्त किए हैं। इनमें ऑडी मारुति ग्रैंड विटारा व टोयोटा फार्च्यूनर गाड़ी शामिल है। एसआइटी ने एक रायल एन्फील्ड मोटरसाइकिल व एक स्कूटी भी कब्जे में ली है। चारों आरोपित निवेशकों को लुभाने के लिए अकसर फील्ड में लग्जरी वाहनों में जाते थे।

जानकारी के अनुसार ऊना जिले के टकराला के रहने वाले केवल कृष्ण पुत्र रूप चंद के घर से एसआइटी ने HP19F-5946 नंबर की टोयोटा फॉर्च्यूनर गाड़ी व HP19F-0898 पंजीकरण नंबर का रॉयल एन्फील्ड मोटरसाइकिल कब्जे में लिया है। टोयोटा फॉर्च्यूनर की कीमत करीब 50 लाख व बुलेट मोटरसाइकिल की कीमत तीन लाख रुपये बताई जा रही है।

इसे भी पढ़ें:  Himachal News: पठानकोट से बच्चे की किडनैपिंग में हिमाचल का युवक मास्टरमाइंड, मांगी थी दो करोड़फिरोती..

जबकि चमन लाल पुत्र शंकर दास दुल्ल तहसील जोगेंद्रनगर के घर से HP29D-2900 नंबर की मारुति ग्रैंड विटारा गाड़ी कब्जे में ली है। गाड़ी की कीमत करीब 20 लाख है।

तीसरे आरोपित रमेश चंद पुत्र शेर सिंह निवासी नकचेहड़ तहसील जोगेंद्रनगर के घर से HR26CB-0081 नंबर की ऑडी क्यू7 गाड़ी जब्त की गई है। गाड़ी की कीमत 92 लाख रुपये है। गाड़ी पुष्पा देवी पत्नी प्रवीण यादव मकान नंबर 1777/26 मेन पटौदी मार्ग गुरुग्राम हरियाणा के नाम पंजीकृत है।

इस गाड़ी का प्रयोग मुख्य आरोपित राजेंद्र सूद भी करता था। चौथे आरोपित जोगेंद्रनगर उपमंडल के बालकरुपी के रहने वाले जितेंद्र कुमार ऊर्फ जुली पुत्र कृष्ण देव के घर से HP29C-2498 नंबर की होंडा एक्टिवा स्कूटी कब्जे में ली गई है।

इसे भी पढ़ें:  Himachal Weather Update: तबाही मचाने के बाद हिमाचल में कमजोर पड़ा मानसून

सौम्या सांबशिवन,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंडी ने जानकारी देते हुए बताया कि चार आरोपितों के घरों से तीन लग्जरी गाड़ियां, एक रायल एन्फील्ड मोटर साइकिल व एक स्कूटी कब्जे में ली गई है।

Himachal Weather Update: हिमाचल में बारिश के साथ ऊंचाई वाले इलाकों में हुई ताजा बर्फबारी

HP Cabinet Meeting: सीएम सुक्खू की अध्यक्षता में हिमाचल कैबिनेट की बैठक, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

Forex Trading Scam:

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment