Himachal Weather Update: हिमाचल में बारिश के साथ ऊंचाई वाले इलाकों में हुई ताजा बर्फबारी

Photo of author

Tek Raj


Himachal Weather Update: हिमाचल में बारिश के साथ ऊंचाई वाले इलाकों में हुई ताजा बर्फबारी

शिमला |
Himachal Weather Update:
हिमाचल प्रदेश के कई क्षेत्रों में 30 नवंबर को हुई बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में हुई बर्फबारी के बाद मौसम में बदलाव के साथ ठंड बढ़ने लगी है। मौसम विभाग ने हिमाचल में पहली दिसंबर तक मौसम खराब रहने की संभावना व्यक्त की है। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ व मैदानी क्षेत्रों में बारिश का अनुमान जताया है। मौसम के ताज़ा बदलाव से ठण्ड बढ़ने के आसार है।

kips600 /></a></div><p>जानकारी के अनुसार <a href=लाहौल-स्पीति जिले के कई भागों में बीती रात को बर्फबारी दर्ज की गई है। लाहौल घाटी बर्फ से लकदक हो गई है। बीती रात अटल टनल रोहतांग के साउथ पोर्टल, धुंधी क्षेत्र और इसके आसपास के भागों में करीब चार इंच ताजा बर्फबारी हुई है। चंद्रा घाटी, सिस्सू में भी ताजा बर्फबारी हुई है। बर्फबारी के कारण सड़क पर फिसलन बढ़ गई है। इसके चलते वाहनों की आवाजाही बाधित है।

सड़क की स्थिति अभी ठीक नहीं होने तक सोलंग बैरियर से अटल टनल की ओर आपातकालीन स्थिति में केवल फोर बाई फोर वाहनों को अनुमति दी जा रही है। सिस्सू में भी काफी बर्फबारी हुई है। इससे पूरी घाटी में शीतलहर बढ़ गई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से आज भी कुछ स्थानों पर बारिश-बर्फबारी की संभावना जताई गई है।

HP Cabinet Meeting: सीएम सुक्खू की अध्यक्षता में हिमाचल कैबिनेट की बैठक, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

HPPSC Main Exam 2023: एचपीपीएससी मुख्य परीक्षा 2023 शेड्यूल हुआ जारी

Himachal Weather Update: तबाही मचाने के बाद हिमाचल में कमजोर पड़ा मानसून

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now
x
Popup Ad Example