शिमला |
Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश के कई क्षेत्रों में 30 नवंबर को हुई बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में हुई बर्फबारी के बाद मौसम में बदलाव के साथ ठंड बढ़ने लगी है। मौसम विभाग ने हिमाचल में पहली दिसंबर तक मौसम खराब रहने की संभावना व्यक्त की है। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ व मैदानी क्षेत्रों में बारिश का अनुमान जताया है। मौसम के ताज़ा बदलाव से ठण्ड बढ़ने के आसार है।

सड़क की स्थिति अभी ठीक नहीं होने तक सोलंग बैरियर से अटल टनल की ओर आपातकालीन स्थिति में केवल फोर बाई फोर वाहनों को अनुमति दी जा रही है। सिस्सू में भी काफी बर्फबारी हुई है। इससे पूरी घाटी में शीतलहर बढ़ गई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से आज भी कुछ स्थानों पर बारिश-बर्फबारी की संभावना जताई गई है।