Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

हिमाचल की बेटी सुमंगला शर्मा ने ‘Operation Sindoor’ में वीरता के लिए पाया सम्मान

हिमाचल की बेटी सुमंगला शर्मा ने 'Operation Sindoor' में वीरता के लिए पाया सम्मान

Operation Sindoor : हिमाचल प्रदेश की सपूत स्क्वाड्रन लीडर सुमंगला शर्मा ने भारतीय वायुसेना में अपनी बहादुरी और कुशलता से इतिहास रच दिया है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में उनकी असाधारण भूमिका के लिए उन्हें वीरता प्रशस्ति-पत्र से नवाजा गया है, जिसने उन्हें देश की उन गिनी-चुनी महिला सैन्य अधिकारियों में शुमार कर दिया है, जिन्होंने वीरता का परचम लहराया। शिमला के केंद्रीय विद्यालय की पूर्व छात्रा सुमंगला ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इस प्रतिष्ठित सम्मान की घोषणा के साथ अपने गृह राज्य का नाम रोशन किया।

‘Operation Sindoor’ में दिखाई सूझबूझ

सुमंगला, जो हथियार नियंत्रण प्रणालियों की विशेषज्ञ और प्रशिक्षित पायलट हैं, ने 8 मई, 2025 की रात को एक चुनौतीपूर्ण वायु रक्षा अभियान में अहम भूमिका निभाई। उस रात एक पाकिस्तानी ड्रोन (यूएवी) ने भारतीय वायु क्षेत्र में अनधिकृत घुसपैठ की थी। इस संकट की घड़ी में सुमंगला ने अपनी जंगी टीम का नेतृत्व करते हुए पुरानी पिकोरा सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल को दागा, जिसने इस खतरे को सटीक निशाने के साथ निष्प्रभावी कर दिया।

इसे भी पढ़ें:  वर्षा और ओलावृष्टि से हुए नुकसान की भरपाई करें सरकार :- बिंदल

उच्च दबाव की स्थिति में सुमंगला के शांत और सधे हुए नेतृत्व ने न केवल मिशन को सफल बनाया, बल्कि कई निर्दोष लोगों की जान भी बचाई। उनकी इस वीरता को रक्षा समुदाय ने खूब सराहा। एक वरिष्ठ वायुसेना अधिकारी ने कहा, “यह सम्मान सिर्फ सुमंगला की व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं है, बल्कि यह देश की महिला सैन्य अधिकारियों के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है। यह उनकी साहस और समर्पण की कहानी को दर्शाता है।”

Squadron Leader Sumangla Sharma हिमाचल का गौरव

भारतीय वायुसेना में स्क्वाड्रन लीडर के रूप में कार्यरत हिमाचल प्रदेश की बेटी सुमंगला शर्मा की इस उपलब्धि ने न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे हिमाचल प्रदेश को गर्व से भर दिया है। उनकी मेहनत, लगन और देशसेवा की भावना युवाओं के लिए प्रेरणा बन रही है।

मैं नैना अश्विन प्रजासत्ता के साथ बतौर सहयोगी जुडी हूँ, मुझे हिमाचल प्रदेश से जुडी खबरों के अलावा महिलाओं की जीवनशैली, समृद्ध संस्कृति और परंपराओं पर लेख और खबरें लिखना बेहद पसंद है। मैं अपनी लेखनी के माध्यम से हिमाचल की सांस्कृतिक धरोहर और अन्य मुद्दों को प्रजासत्ता के पाठकों तक प्रभावी ढंग से पहुँचाने का प्रयास करती हूँ।

Join WhatsApp

Join Now