प्रजासत्ता ब्यूरो|
Himachal News: हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ दिनों से ऐसी घटनाएँ सामने आई है, जिनमे चंबा में पर्यटकों से मारपीट का मामला हो.. या नूरपुर में गाड़ियों के शीशे तोड़ने की घटना हो। इन घटनाओ के बाद सोशल मीडिया पर हिमाचल और हिमाचल वासियों के खिलाफ नफरत फ़ैलाने की साजिशें हो रही है। घटनाऐ कुछ और है और उन्हें पेश गलत तरीके से किया जा रहा है। हिमाचल प्रदेश पुलिस के एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर अभिषेक त्रिवेदी ने एक रिपोर्ट में कहा गया है कि सोशल मीडिया में हिमाचल और यहां के लोगों की छवि को षड्यंत्र के तहत खराब किया जा रहा है।
शिमला में एक पत्रकार वार्ता में प्रदेश पुलिस के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) अभिषेक त्रिवेदी ने कहा कि नूरपुर के डमटाल में जो घटना घटी है वह 17 जून रात 12 बजे की है। उन्होंने बताया कि यहां पर पंजाब के दीनानगर क्षेत्र से संबंधित तीन व्यक्ति आए और होटल प्रबंधक से कमरा किराए पर मांगा, लेकिन होटल प्रबंधक ने सभी कमरे बुक होने के कारण कमरे की उपलब्धता में असमर्थता व्यक्त की।
इस पर तीनों लोग होटल के बाहर पार्किंग में बैठ गए और वहां से जाते समय पार्किंग में खड़ी पंजाब, हरियाणा और राजस्थान की पांच गाड़ियों के साथ तोड़-फोड़ की और मौके से भाग गए। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। होटल मालिक ने बाहरी राज्यों से आए वाहन मालिकों को उनकी गाड़ियों के नुकसान की भरपाई की और उनसे होटल में ठहरने और खाने-पीने का खर्च भी नहीं लिया। इस संदर्भ में किसी भी वाहन मालिक द्वारा किसी भी प्रकार की मारपीट या अन्य कोई शिकायत थाना डमटाल में दर्ज नहीं करवाई गई।
हिमाचल की छवि खराब करने का प्रयास
अभिषेक त्रिवेदी ने स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया में हिमाचल और यहां के लोगों की छवि को खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। पिछले 10 दिनों में जितनी भी घटनाएं प्रदेश में हुई हैं उनमें स्थानीय लोगों की कोई गलती सामने नहीं आई है। सोशल मीडिया पर यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि हिमाचल में सैलानियों के साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है, वाहनों के साथ तोड़-फोड़ की जा रही है, जो तथ्यों के बिल्कुल विपरीत है।
इन घटनाओं को एक साथ जोड़ने की जा रही साजिश
उल्लेखनीय है कि बीते दिन हिमाचल प्रदेश के डलहौजी में पार्किंग को लेकर विवाद में कुछ लोगों ने हमला कर दिया और पंजाब के एनआरआई लोगों से मारपीट की। मामले में पुलिस भी मौके पर पहुंची थी लेकिन पीड़ितों ने कोई भी कार्रवाई करने से इंकार कर दिया। इसके बाद पंजाब में जाकर दम्पत्ति ने मीडिया में जाकर जो बयान दिए उससे मीडिया में सोशल मीडिया में हिमाचल की छवि को धूमिल करने के खिलाफ साजिश के तौर पर शेयर करने का एक ट्रेंड सा चल पड़ा। एनआरआई दंपती से हुए मारपीट मामले में पंजाब में जीरो एफआईआर दर्ज की गई है। आईपीसी की छह धाराओं 323, 341, 354, 506, 148 और 149 के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिर एफआईआर को हिमाचल के डलहौजी में भेज दी जाएगी।
इस मामले को कंगना के चंडीगढ़ एयरपोर्ट थप्पड़ कांड से भी जोड़ने की साजिश शुरू हो गई। हालांकि यह मामला केवल पार्किंग विवाद का था पुलिस को इस मामले में भी सफाई देनी पड़ी इसके बाद नूरपुर के डमटाल की घटना सामने आई। इसे भी इसी विवाद से जोड़ा जाने लगा। हालांकि यह सभी मामले अलग अलग है।
- Kullu News: पर्यटक ने होटल कर्मचारी पर चाकू से किया हमला
- HPPSC HPAS Admit Card 2024: हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए उपलब्ध, यहाँ देखें डायरेक्ट लिंक
- Bilaspur News: टोल प्लाजा पर ट्रक ने पांच वाहनों को मारी टक्कर, एक की दर्दनाक मौतSolan News:
- गढ़खल में जल्द लगेगी ट्रैफिक लाइटें, कसौली को पर्यटन सीजन में जाम से मिलेगी राहतHimachal
- Cabinet Decision: सुक्खू सरकार ने खोल दिया रोजगार का पिटारा, पुलिस जिला बना देहरा, कांस्टेबल भर्ती में बढ़ी आयु सीमा
- Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में गर्मी का प्रकोप: 40 डिग्री के पार पहुंचा तापमान
- Head Constable Case: लापता नहीं, जानबूझकर छुपा हुआ था हेड कांस्टेबल जसवीर
Himachal News: सीएम सुक्खू बोले- निजी लाभ के लिए आजाद विधायकों ने सदस्यता दांव पर लगाई..!