Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Vimal Negi Death Case: विमल नेगी मामले में वायरल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद बिंदल ने उठाए सवाल ..!

Vimal Negi Death Case: विमल नेगी मामले में वायरल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद बिंदल ने उठाए सवाल ..!

Vimal Negi Death Case: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि विमल नेगी की रहस्यमई मृत्यु के उपरांत उनकी डेड बॉडी पानी के अंदर बिलासपुर में गोविंद सागर में प्राप्त हुई। तत्पश्चात उनका पोस्टमार्टम हुआ और पिछले कल जो मीडिया के माध्यम से पोस्टमार्टम की रिपोर्ट वायरल हुई है, उस पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने अनेक नए प्रश्नों को जन्म दे दिया है।

उस रिपोर्ट के अनुसार छाती में पानी का ना होना, पेट में पानी का ना होना यह अनेक प्रश्न खड़े करता है। उन्होंने कहा कि सामने आया कि डूबने से मृत्यु हुई या मृत्यु के उपरांत डूबने की बात आई, इसलिए जहां शंका पूरे हिमाचल के मन में खड़ी है वहीं किन्नौर के मन में खड़ी है और श्री विमल नेगी जी के परिवार के मन में खड़ी है। पूरे प्रदेश में शंका और ज्यादा बलवती हो रही है। ऐसे में इस विषय को और ज्यादा अधिक गंभीरता से लेने की आवश्यकता है।

इसे भी पढ़ें:  HP News: अवैध खनन मामले में हिमाचल में ईडी की बड़ी कार्रवाई, कांग्रेस नेता और एक अन्य गिरफ्तार..!

उन्होंने बताया कि ऊर्जा निगम के मुख्य अभियंता विमल नेगी की मौत मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने नया मोड ला दिया है। एम्स बिलासपुर में हुए पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में सामने आया है कि विमल नेगी की छाती में एक भी बूंद पानी नहीं पाया गया है। विशेषज्ञों ने रिपोर्ट में यह बात कही है कि फेफड़े पूरी तरह सड़ चुके थे लेकिन छाती में पानी नहीं था। विमल नेगी के पेट में भी पानी नहीं पाया गया है।

बिंदल ने कहा कि उनके शरीर पर आंतरिक या बाहरी किसी भी हिस्से में किसी तरह की चोट के निशान नहीं हैं जबकि उनकी मौत गोबिंदसागर झील में डूबने से बताई गई और शव झील में ही मिला था। एम्स बिलासपुर में विमल नेगी का पोस्टमार्टम 19 मार्च को संस्थान के फारेंसिक मेडिसिन एंड टोक्सिकोलाजी विभाग के दो डाक्टरों जूनियर रेजिडेंट डा. जसमीत जैन और असिस्टेंट प्रोफेसर डा. विपिन ने किया था।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now