Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

क्या हिमाचल को हॉटस्पॉट बनाएगा कोरोना का नया वैरिएंट ?

Covid19 New Variant JN.1

प्रजासत्ता |
Covid19 New Variant JN.1: देश में नये साल के जश्न के साथ कोरोना जिस तरह से दस्तक दे रहा है उसे खतरे से पहले की को घंटी माना जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 24 दिसंबर तक देश में वैरिएंट JN.1 के 63 केस मिल चुके हैं। जिसमें सबसे ज्यादा 34 केस गोवा में मिले हैं। क्योंकि गोवा टूरिज्म का बड़ा केंद्र है, इसके बाद हिमाचल का ही नाम आता है। न्यू ईयर एंजॉय के लिए इंडिया में गोवा और हिमाचल प्रदेश पर्यटकों की पहली पंसदीदा जगह होता है।

दरअसल नये साल के जश्न तमाम सैलानी हिमाचल की पहाड़ियों की सैर की प्लानिंग बना रहे है। क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक हिमाचल प्रदेश पंहुचने लगे है। ऐसे में कोरोनो के मौजूदा हालात के मद्देनजर जिस तरह से हिमाचल में बेहताशा पर्यटकों की संख्या बढ़ती जा रही है। जिस कारण प्रदेश कोरोना विस्फोट का नया पिंक सेंटर न बन जाएं।

इसे भी पढ़ें:  Himachal High Court: राज्य में कार्यकाल के आखिर में प्रधानों को सस्पेंड करने का पैटर्न, चिंताजनक :- हिमाचल हाईकोर्ट

देशभर में कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 के मामले जिस तरह से सामने आ रहे हैं, उससे भीड़भाड़ की वजह से इसके और तेजी से फैलने की आशंका जताई जा रही है। अब तक भारत में कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 के 63 केस सामने आ चुके हैं। बढ़ते केस को देखते हुए डॉक्टर और स्वास्थ्य विभाग लोगों से भीड़भाड़ से बचने की सलाह दे रहे हैं, लेकिन सैलानी इसे नजरअंदाज कर छुट्टी मनाने पहाड़ी राज्यों की ओर जा रहे है।

कोरोना के नए वेरिएंट Covid19 New Variant JN.1 को लेकर हेल्थ एक्सपर्ट्स ने लोगों को दी चेतावनी 

उल्लेखनीय है कि देशभर में कोविड के नए वेरिएंट JN.1 (Covid19 New Variant JN.1) को लेकर डर का माहौल है। नया वेरिएंट कई जगहों पर खूब कहर बरपा रहा है और लोगों को तेजी से संक्रमित कर रहा है। कई राज्यों में कोरोना के नए वेरिएंट के मामले मिलने से हड़कंप मच गया है। केंद्र और राज्य सरकारों ने भी कोरोना के खतरे को देखते हुए अलर्ट जारी किया है और इससे बचने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। कई लोग मान रहे हैं कि कोरोना का नया वेरिएंट पहले की तुलना में ज्यादा संक्रामक है। डॉक्टर की मानें तो कोरोना के नए वेरिएंट से बचने के लिए लोगों को भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचना चाहिए और फेस मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश में शुरू हुआ बर्फबारी का दौर, 5 जिलों में भारी हिमपात का अलर्ट जारी

Himachal News: शिलान्यास और उद्घाटन पट्टिकाएं तोड़ने के मामले में दर्ज होगी एफआईआर: मुख्यमंत्री

Hamirpur News: बड़सर में तीन भाइयों का दोमंजिला मकान जलकर हुआ राख

WFI President Sanjay Singh Suspended: खेल मंत्रालय ने डब्ल्यूएफआई पर लिया बड़ा एक्शन, जानिए क्या है पूरी खबर

जानें! हिमाचल में न्यू ईयर पर सैलानियों के लिए क्यों बजी खतरे की घंटी

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment